पटना चिड़ियाघर को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. दरअसल बर्ड फ्लू की वजह से पटना चिड़ियाघर में 6 मोर की मृत्यु हुई थी जिसके बाद प्रशासन ने जू को बंद करने का फैसला लिया है.
Trending Photos
पटना: बिहार के पटना चिड़ियाघर को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. दरअसल बर्ड फ्लू की वजह से पटना चिड़ियाघर में 6 मोर की मृत्यु हुई थी जिसके बाद प्रशासन ने जू को बंद करने का फैसला लिया है.
एहितायत बरतने के लिए जू में 600 मास्क मंगाए गए हैं. सभी मोर की मृत्यु एवियन इन्फ्लूएंजा से हुई और पक्षियों में H1N1 वायरस पाया गया है. इस घटना के बाद ट्रेनिंग के लिए लिए फिलिपिन्स गए डायरेक्टर को आनन फानन में वापस बुलाया गया.
फिलहाल चिड़ियाघर में मौजूद सभी पक्षियों की जांच की जा रही है. इस बात की जानकारी डीके शुक्ला ने दी है. इस घटना पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि वन पर्यावरण विभाग मामले को देख रहा है. मैं भी अपने स्तर पर पूरे मामले की जांच कर रहा हूं और जो भी जरूरत होगा मैं करूंगा.
आज क्रिसमस डे होने के बाद भी इमरजेंसी में चिड़ियाघर को बंद किया गया है और फिलहाल कब इसे खोला जाएगा इसके बारे में आगे आने वाले दिनों में बताया जा सकता है. बंद के दौरान चिड़ियाघर को संक्रमणमुक्त और पूरी तरह से स्वच्छ किया जाएगा.