एसपी आनंद कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मांझा थाना के छितौली नहर के समीप कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर छापेमारी की गई.
Trending Photos
गोपालगंजः गोपालगंज पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे 2 अपराधियों को जहां रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, वहीं पुलिस ने अपराधियों के निशानदेही पर एक आभूषण व्यवसायी को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, 8 जिंदा कारतूस, 530 ग्राम चरस और दस ग्राम आभूषण भी बरामद किया है. यह करवाई पुलिस ने मांझा थाना के छितौली नहर के समीप की है. गिरफ्तार अपराधियों में सोनू कुमार उर्फ विश्वजीत, विवेक कुमार चौधरी और गोपालजी प्रसाद शामिल है. गिरफ्तार सभी अपराधी सिवान जिले के रहने वाले हैं. इससे पहले पुलिस ने एक दिन पहले ही एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया था. तस्कर के पास से 16 कार्टन शराब बरामद हुई थी.
पुलिस ने किया खुलासा
एसपी आनंद कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मांझा थाना के छितौली नहर के समीप कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने अपराध की योजना बना रहे सोनू कुमार उर्फ विश्वजीत और विवेक कुमार चौधरी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस ने अपराधियों के निशानदेहि पर लूट का आभूषण खरीदने के मामले में एक आभूषण व्यवसायी गोपालजी प्रसाद को भी गिरफ्तार किया गया.
तस्कर गिरफ्तार
इससे पहले पुलिस ने एक दिन पहले ही एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया था. तस्कर के पास से 16 कार्टन शराब बरामद हुई थी. जानकारी के मुताबिक, बलथरी चेक पोस्ट पर एक बस से उत्पाद पुलिस ने 16 कार्टन शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बस को भी जब्त कर लिया. गिरफ्तार तस्कर दरभंगा के छायाघाट थाना क्षेत्र के कोठारा गांव का रंजीत यादव हैं. उत्पाद पुलिस ने बताया कि बस दिल्ली से मधुबनी जा रही थी.