Bada Mangal 2023: आज से शुरू हो रहा है बड़ा मंगल, हनुमान जी के इन मंत्रों का करें जाप, सभी कष्टों से मिलेगी मुक्ति
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1686708

Bada Mangal 2023: आज से शुरू हो रहा है बड़ा मंगल, हनुमान जी के इन मंत्रों का करें जाप, सभी कष्टों से मिलेगी मुक्ति

सनातन धर्म में मंगलवार का अपना ही एक महत्व है. इसी दिन भगवान हनुमान की पूजा होती है. वहीं, ज्येष्ठ माह के मंगलवार का अपना ही एक अलग महत्व है. इसे बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल भी कहते हैं. इस बार कुछ 4 बड़े मंगल पड़ रहे हैं.

 (फाइल फोटो)

Bada Mangal 2023: सनातन धर्म में मंगलवार का अपना ही एक महत्व है. इसी दिन भगवान हनुमान की पूजा होती है. वहीं, ज्येष्ठ माह के मंगलवार का अपना ही एक अलग महत्व है. इसे बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल भी कहते हैं. इस बार कुछ 4 बड़े मंगल पड़ रहे हैं. पहला मंगलवार आज मनाया जा रहा है जबकि आखिरी  मंगलवार 30 मई 2023 को मनाया जाएगा. कहा जाता है कि को भी सच्चे मन से भगवान हनुमान की पूजा करता है उसके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. भगवान हनुमान के कुछ मन्त्रों के जाप से ही आप के सारे दुःख दूर हो सकते हैं तो आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ चमत्कारी मंत्रों के बारे में... 

ओम ह्रां ह्रीं ह्रं ह्रैं ह्रौं ह्रः॥ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्।

ज्येष्ठ माह के मंगलवार को इस मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे सभी तरह की परेशानियां दूर हो जाती है. 

ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय

इस मंत्र का जाप करने से इंसान प्रेत बाधा एवं अन्य नकारात्मक शक्तियों से दूर रहता है.

नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः

इस मंत्रके जाप से प्रेत बाधा के साथ ही सभी नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती है. इस मंत्र का जाप कम से कम 11 या 21 बार करना चाहिए.

ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा।

इस मंत्र का जाप करने से आप का दुश्मन कभी भी आप पर हावी नहीं हो पाता था. 

मर्कटेश महोत्साह सर्वशोक विनाशन।

नौकरी में आ रही बाधा दूर करने के लिए इस मंत्र का जाप करना चाहिए. 

मंगल भवन अमंगलहारी द्रवहु सो दशरथ अजिर विहारी।

इस मंत्र का जाप करने से आप की सारी इच्छाएं पूरी हो जाती है. 

ऊं हं हनुमते नम: 

इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति को सभी कष्ट और रोग से मुक्ति मिलती है.

Trending news