अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरुरी काम निपटाना है, तो जल्द ही निपटा लें क्योंकि मार्च महीने में बैंक 13 दिनों तक बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मार्च महीने में बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है. इन छुट्टियों में रविवार और शनिवार की छुट्टियां शामिल हैं.
Trending Photos
Patna: अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरुरी काम निपटाना है, तो जल्द ही निपटा लें क्योंकि मार्च महीने में बैंक 13 दिनों तक बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मार्च महीने में बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है. इन छुट्टियों में रविवार और शनिवार की छुट्टियां शामिल हैं. आइए देखते हैं मार्च महीने में छुट्टियों की पूरी लिस्ट:
1 मार्च- इस दिन महाशिवरात्रि का त्यौहार है. इस कारण देश के कई इलाकों जैसे- उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, झारखंड आदि में इस दिन बैंक बंद रहेंगे.
6 मार्च- इस दिन रविवार होने के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे.
12 मार्च- इस दिन माह का दूसरा शनिवार होने के कारण देशभर में सभी बैंक बंद रहेंगे.
13 मार्च- इस दिन रविवार होने के कारण देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे.
17 मार्च- इस दिन होलिका दहन के मौके पर देश के कई इलाकों में बैंक बंद रहेंगे.
18 मार्च- इस दिन होली का त्यौहार होने के कारण देशभर के कई इलाकों में बैंक बंद रहेंगे.
19 मार्च- इस दिन याओसांग के कारण भुवनेश्वर, पटना और इंफाल में बैंक बंद रहेंगे.
20 मार्च- इस दिन रविवार होने के कारण देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे.
22 मार्च- इस दिन 'बिहार दिवस' होने के कारण बिहार में बैंक में बंद रहेंगे.
26 मार्च- इस दिन माह का चौथा शनिवार होने के कारण देशभर में सभी बैंक बंद रहेंगे.
27 मार्च- इस दिन रविवार होने के कारण देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे.