Bihar Police: बिहार पुलिस में अद कई अधिकारियों को विभाग द्वारा सम्मानित किया गया तो वहीं कई अधिकारियों का तबादला भी किया गया. यहां देखें पूरी लिस्ट.
Trending Photos
पटना: बिहार में पुलिसकर्मियों के लिए आज बड़ा दिन रहा है. एक तरफ कहीं अच्छे कार्य तकरने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया तो वहीं दूसरी तरफ किसी जिले में पुलिसकर्मियों का तबादला भी किया है. इसी कड़ी में वैशाली जिले में एसपी हर किशोर राय ने सर्वाधिक कांडों का निष्पादन करने वाले थानाध्यक्ष एवं अनुसंधानकर्ता को नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान एसपी ने आगे भविष्य में भी ऐसे ही निरंतर कार्य करने हेतु सभी पुलिस पदाधिकारी को प्रोत्साहित किया.
वैशाली जिले के एसपी ने इस दौरान बताया कि मासिक गोष्टी के दौरान जिले भर के सर्वाधिक कांडों का सफल निष्पादन करने वाले 15 पुलिस पदाधिकारी को नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर विभाग द्वारा सम्मानित किया गया है. वैशाली जिले के सराय थानाध्यक्ष मणि भूषण कुमार, वैशाली थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार, महिला थाना अध्यक्ष मोनी कुमारी, शादी थाना अध्यक्ष पंकज कुमार, सदर थाना वर्तमान में बलि गांव थाना एसआई अवधेश कुमार,सदर थाना एसआई फहीमुला खान, बेलसर थाना वर्तमान में जिला आसूचना इकाई के चंदन कुमार, महनार थाना के एसआई विनोद कुमार, लालगंज थाना वर्तमान बिदुपुर थाना के एसआई सरिता कुमारी, राघोपुर थाना के एसआई अविनाश कुमार, महुआ थाना पुष्पा कुमारी, सदर थाना के एसआई धीरेंद्र कुमार, महुआ थाना के एसआई मुकेश कुमार सिंह एवं एस आई हरचौलनपुर थाना के एस आई नरेंद्र कुमार को उनके अच्छे कार्य के लिए नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है.
वहीं दूसरी तरफ नालंदा में पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए 23 अधिकारियों का तबादला किया गया है. इस फेरबदल में कई थानाध्यक्ष सहि इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं. नालंदा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक मिश्रा ने यह आदेश पटना के पुलिस महानिरीक्षक के मौखिक अनुमोदन के बाद जारी किया है. जिसमें पुलिस निरीक्षक मनोरंजन भारती को अंचल निरीक्षक नूरसराय से पुलिस केंद्र स्थांतरित किया गया है. वहीं थानाध्यक्ष रामाशंकर सिंह को हिलसा का अंचल निरीक्षक बनाया गया है.हिलसा अंचल निरीक्षक पुलिस निरीक्षक जितेंद्र राम को दीपनगर का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. नालंदा पुलिस के इस फेरबदल में कई विशेष इकाइयों में भी तबादला किया गया है.