Bigg Boss 17: कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 17 के अपकमिंग ‘वीकेंड का वार’ में होस्ट और सुपरस्टार सलमान खान ने कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को रियलिटी चेक दिया, जिनका पिछले दो हफ़्तों से घर में बार-बार झगड़ा हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


अंकिता की अपने पति विक्की से शिकायत है कि वह उन्हें टाइम नहीं दे रहे हैं. वहीं, विक्क का कहना है कि वह गेम जीतने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इस कपल को ‘दबंग’ होस्ट द्वारा कई रियलिटी चेक का सामना करना पड़ा.


सलमान ने अंकिता से एक सवाल पूछा, “क्या तुम अपनी इंडिविजुअलिटी खोने के लिए आई हो?” अंकिता के पास एक ही जवाब है कि वह अपने फैसले खुद ले सकती है, लेकिन वह अपने पति को अपने साथ चाहती है. इसके बाद सलमान ने विक्की से कई तीखे सवाल किए.


जब घर के कुछ सदस्यों ने किचन एरिया को साफ करने के लिए कहा, तो नाराज अभिषेक ने मन्नारा चोपड़ा पर गंदगी करने और फर्श साफ करने का काम नहीं करने का आरोप लगाकर अपना बचाव किया. अभिषेक मन्नारा को “डुप्लीकेट परिणीति चोपड़ा” कहते हैं. इस पर मन्नारा ने उसे चेतावनी देते है कि वह उसके परिवार के सदस्यों को लड़ाई में न घसीटे.


यह तकरार ‘वीकेंड का वार’ में पहुंच जाती है और सलमान अभिषेक को फटकार लगाते है. ‘बिग बॉस 17’ के वर्तमान कंटेस्टेंट्स जिग्ना वोरा, सना रईस खान, अनुराग डोभाल, मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन, नवीद सोले, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, अभिषेक कुमार, ईशा मालविया, रिंकू धवन, अरुण मैशेट्टी, सनी आर्य, फ़िरोज़ा खान, सोनिया बंसल और मन्नारा चोपड़ा है. यह शो कलर्स और जियोसिनेमा पर प्रसारित होता है।


इनपुट–आईएएनएस के साथ 


यह भी पढ़ें- Tejas Review:'तेजस' में कंगना रनौत का जज्बा देख कायल हुए फैंस, जमकर कर रहे तारीफ