कोरोना आम और खास में फर्क नहीं करता है: बिहार विधानसभा अध्यक्ष
Advertisement

कोरोना आम और खास में फर्क नहीं करता है: बिहार विधानसभा अध्यक्ष

Bihar Samachar: विजय सिन्हा ने कहा कि 'निजी और सरकारी अस्पतालों में अच्छा काम करने वाले और लापरवाही बरतने वाले कार्मियों की समीक्षा जनप्रतिनिधियों द्वारा किये जाने की जरूरत है क्योंकि कोरोना आम और खास में फर्क नहीं करता है. 

कोरोना की दूसरी लहर से लोगों में डर. (फाइल फोटो)

Patna: बिहार में भले ही कोरोना की रफ्तार में कमी आई हो लेकिन कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों को डरा दिया है. हॉस्पिटल में बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर सहित कई दवाईयां उपलब्ध नहीं होने की वजह से लोगों ने दम तोड़ दिया. तो वहीं इस आपदा की घड़ी में कोरोना संकट में अस्पतालों-डॉक्टरों और दवा माफियाओं का चेहरा सामने आया.

ये भी पढ़ेः डीएम की कुर्सी पर बैठे बिहार सरकार के मंत्री, ट्विटर पर हुई खिंचाई

बिहार विधान सभा (Bihar Assembly) के अध्यक्ष लगातार लोगों की ऐसी शिकायत सुनते रहें है. इसके बाद वह खुद आगे आए. विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने सभी विधायकों से आह्वान किया है कि इस विपदा में जो लोग ऐसे काम कर रहे है उनके खिलाफ प्रमाण के साथ शिकायत करें और वैसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएं. 

विजय सिन्हा ने कहा कि 'अभी भी स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने की जरूरत है. इस गिरावट में शीघ्रता से सुधार के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को कमर कस कर आगे आना चाहिए. साथ हीं, इस पर एक दीर्घकालिक नीति बना कर अमल भी करना होगी क्योंकि वेस्टर्न कल्चर को इस कोविड-19 (Covid-19) फॉलो कर रहे हैं .जबकि देश की स्थिति वैसी नहीं है तो हमें इस पर विचार करना चाहिए और कोविड-19 को लेकर देश की स्थिति के हिसाब से नियम बनाना चाहिए.'

विजय सिन्हा ने कहा कि 'निजी और सरकारी अस्पतालों में अच्छा काम करने वाले और लापरवाही बरतने वाले कार्मियों की समीक्षा जनप्रतिनिधियों द्वारा किये जाने की जरूरत है क्योंकि कोरोना आम और खास में फर्क नहीं करता है. ऐसे में आम जनता को होने वाली परेशानियों का सामना खास को भी करना पड़ रहा है इसलिए समय रहते इस तरह के लोगों की पहचान कर उन्हें कठोर दंड देना होगा.' 

वहीं, प्राइवेट हॉस्पिटलों में आईसीयू (ICU) या अन्य वार्डों में मरीजों के परिजनों को देखभाल करने की इजाजत नहीं दी जाती है. वहां पर कमरों में सीसीटीवी लगाने के साथ ही परिजनों को स्क्रीन पर अपने मरीज के देखने की सुविधा प्रदान करने का सलाह दी है.  

ये भी पढ़ेः बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष बने विजय कुमार सिन्हा, पक्ष में मिले 126 मत

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि 'समाज की तरक्की के लिए सबका स्वस्थ और शिक्षित होना जरूरी है. समाज में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र को सेवा के लिए जाना जाता है तभी तो समाज में जो स्थान एक शिक्षक तथा चिकित्सक को हासिल है, वह किसी अन्य को हासिल नहीं हो सकता है. साथ हीं, उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को धरती का भगवान कहा जाता है. कोरोना से संक्रमित बिहार समेत देशभर में यह समय पीड़ित मानवता की सेवा का है और लोगो को इसके लिए आगे आना होगा. तभी इस कोरोना की जंग को जीत सकते है और अपनों की जान बचा सकते है.' 

 

Trending news