Bihar Lok Sabha Election 2024 Highlight: बिहार में दूसरे चरण की 5 सीटों पर वोटिंग पूरी, जानें कहां हुआ सबसे ज्यादा मतदान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2221522

Bihar Lok Sabha Election 2024 Highlight: बिहार में दूसरे चरण की 5 सीटों पर वोटिंग पूरी, जानें कहां हुआ सबसे ज्यादा मतदान

 Bihar Lok Sabha Chunav Latest Updates: बिहार में इन पांच सीट पर कुल 50 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनमें 47 पुरुष और तीन महिला प्रत्याशी शामिल हैं. इन उम्मीदवारों में जनता दल (यूनाइटेड) के पांच, बहुजन समाज पार्टी के चार, कांग्रेस के तीन और राष्ट्रीय जनता दल के दो प्रत्याशी शामिल हैं.

5 सीटों पर वोटिंग शुरू
LIVE Blog

 Bihar 2nd Phase Election 2024 Live Updates: बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में 93.96 लाख मतदाताओं में से लगभग 21.68 प्रतिशत ने शुक्रवार सुबह 11 बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग किया. बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह 11.00 बजे तक किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका संसदीय क्षेत्र में क्रमशः 21.94 प्रतिशत, 22.65 प्रतिशत, 25.9 प्रतिशत, 19.27 प्रतिशत और 18.75 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 

26 April 2024
19:03 PM

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: 126 लोग अब तक गिरफ्तार

ADG मुख्यालय ने बताया कि मतदान के क्रम में आज अभी तक 126 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें किशनगंज में 20, पूर्णिया में 29, भागलपुर में 46 लोगों पर कार्रवाई की गई. चुनाव पूरी तरीके से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया. कहीं किसी तरह किया अप्रिय घटना नहीं हुई है.

19:00 PM

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: दूसरे चरण में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान

ADG मुख्यालय की तरफ से बताया गया कि बिहार में दूसरे फेज का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. कुल 30 विधानसभा क्षेत्र में आज चुनाव हुआ. जिसमें बांका जिले के दो विधानसभा क्षेत्र में 248 मतदान केंद्रों पर 4:00 बजे तक मतदान हुआ. उसके अलावा सभी बूथ पर 6:00 बजे तक मतदान हुआ. स्वच्छ और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने के लिए इस पेज में लगभग 42000 सुरक्षाकर्मी और 18 000 होमगार्ड की तैनाती की गई थी. दियारा के इलाकों में भी प्रशासन ने पूरी व्यवस्था की थी. 30 नाव और 20 अश्वारोही दल की तैनाती की गई थी.

18:52 PM

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: दूसरे चरण में 11 केंद्रों पर मतदान का बहिष्कार

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार एच आर श्रीनिवास प्रेस वार्ता में बताया कि किशनगंज में 64%, कटिहार में 64.6, पूर्णिया 59.9, भागलपुर 51 % और  बांका 54% प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं कुल VVPAT का उपयोग किया गया. द्वितीय चरण में कुल 50 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. जिसमें 47 पुरुष और तीन महिला उम्मीदवार शामिल हैं. इस दौरान कुल 11 मतदान केंद्रों पर मतदान का बहिष्कार हुआ. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हम लोगों ने प्रयास किया लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया.

 

18:35 PM

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: 6 बजे लगभग 58.58 प्रतिशत मतदान

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार एच आर श्रीनिवास ने प्रेस वार्ता में कहा कि द्वितीय चरण का मतदान संपन्न हुआ है. तीन जिलों में अभी तक मतदान हो रहे हैं. कुल मतदान केंद्रों की संख्या 9322 थी. 6:00 बजे तक 58.58% अनुमानित वोटिंग प्रतिशत है. कई जगहों पर अभी वोटिंग हो रहे है. 2019 के अपेक्षा अभी भी लगभग 4% वोटिंग कम है.

17:39 PM

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: जानें शाम 5 बजे तक कितना हुआ मतदान?

बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में वोटिंग अब अपने अंतिम चरण में है.

किशनगंज 56.12 प्रतिशत

कटिहार 55.54 प्रतिशत

पूर्णिया 55.14 प्रतिशत

भागलपुर 47.26 प्रतिशत

बांका 49.05 प्रतिशत

5 बजे तक इन पांच सीटों पर 53.03 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

17:00 PM

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: नक्सल प्रभावित बूथों पर वोटिंग समाप्त

कटोरिया विधानसभा के 102 बूथ और बेलहर विधानसभा में 146 बूथ पर मतदान समाप्त हो गया. चुनाव आयोग द्वारा यहां कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया गया. नक्सल प्रभावित बूथ एवं अतिसंवेदनशील बूथ होने के कारण ये फैसला लिया गया था.

 

15:55 PM

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: पांचों सीट पर भाजपा गठबंधन की जीत होगी

बिहार सरकार के मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा बिहार में हो रहे लोकसभा के पांचों सीट पर भाजपा गठबंधन की जीत होगी और भारी बहुमत से भाजपा गठबंधन जीत रही है. पूरे देश में मोदी लहर है. वहीं मुजफ्फरपुर लोक सभा सीट पर भी जीत का दावा किया है और कहा कि 5 लाख के वोट से जीत रहे हैं.पूरे देश में राम लहर चल रहा है.

15:45 PM

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: जानें दोपहर 3 बजे तक कितना हुआ मतदान?

बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में वोटिंग ने धीरे धीरे रफ़्तार पकड़ ली है.

किशनगंज 45.58 प्रतिशत

कटिहार 46.76 प्रतिशत

पूर्णिया 46.78 प्रतिशत

भागलपुर 39.49 प्रतिशत

बांका 42.89 प्रतिशत

3 बजे तक इन पांच सीटों पर 44.24 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

15:13 PM

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: अभिनेत्री नेहा शर्मा ने किया मतदान

भागलपुर में लगातार मतदान जारी है. कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा अपनी बेटी बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा व पत्नी के साथ वोट डालने तिलका मांझी स्थित कृषि भवन में बने मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मत का प्रयोग किया. मतदान का प्रयोग कर अभिनेत्री नेहा शर्मा काफी उत्साहित नजर आई.

fallback

15:02 PM

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: भागलपुर में मतदान की धीमी रफ्तार

भागलपुर में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान जारी. जिले में अब तक 30.87 प्रतिशत हुआ मतदान हुआ है. धूप बढ़ने से मतदान केंद्र पर कम वोटर पहुंच रहे हैं. जिला प्रशासन वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.शाम 4:00 से वोटिंग प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद.

 

14:23 PM

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: डगरूआ प्रखंड में  मतदाताओं ने किया वोट का बहिष्कार

पूर्णिया जिला में किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के डगरूआ प्रखंड में चापी पंचायत मतदान केंद्र संख्या 166 /91 पर मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया. मतदाताओं का कहना है कि पिछले 10 वर्षों से पुल नहीं होने के कारण पूरा गांव जिला और प्रखंड मुख्यालय से अलग-थलग है. हर चुनाव में नेता वादा कर जाते हैं और फिर पुल नहीं बन पाता. 10 हजार की आबादी वाले इस गांव के मतदाता ने इस बार अपने मताधिकार का बहिष्कार किया. लेकिन पूर्णिया के बायसी अनुमंडल के एसडीओ और अन्य वरीय अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद 12 बजकर 50 मिनट से मतदानशुरू हुआ. 

13:42 PM

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: जानें दोपहर 1 बजे तक कितना हुआ मतदान?

बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में आखिरकार वोटिंग ने रफ़्तार पकड़ ली है. 

किशनगंज : 34.65 प्रतिशत 

कटिहार: 35.37 प्रतिशत 

पूर्णिया: 36.59 प्रतिशत 

भागलपुर: 30.29 प्रतिशत 

बांका 32.3 2प्रतिशत 

1 बजे तक इन 5 सीटों पर 33.80 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

13:25 PM

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: भागलपुर के पीरपैंती में वोटिंग की रफ़्तार धीमी
 
पीरपैंती बाजार स्थित शेरमारी उच्च विद्यालय में वोटिंग की रफ़्तार धीमी देखने को मिली है.सुबह से 11बजे तक आदर्श बूथ 293 पर 20.75 प्रतिशत बूथ संख्या 294 पर 20 प्रतिशत 295 पर 24 प्रतिशत मतदान हुआ है. यहां पर सुबह से रुक-रुक कर वोटिंग हो रही है.

12:51 PM

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने साधा लालू यादव पर निशाना

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "लोकतंत्र में संविधान को दस साल से जिस प्रकार मोदी सरकार ने बचा कर रखा है, आगे भी बचा कर रखेंगे. लालू प्रसाद यादव बार-बार कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है लेकिन आरक्षण बढ़ाने का काम किया गया है. अगर कोई आरक्षण विरोधी है तो वो लालू प्रसाद का परिवार है."

 

 

12:42 PM

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने किया मतदान

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा,' मुझे कोई टीस नहीं है, मैं 10 साल सरकार में रहा. 5 बार विधायक, 2 बार सांसद रहा, पार्टी ने मुझे सबकुछ दिया है. मेरी नई भूमिका राष्ट्र निर्माण में वही होगी जो जे.पी ने कहा था, मैं पार्टी का एक सिपाही हूं.'

 

 

12:41 PM

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: वोटिंग को लेकर अड़ी दुल्हन, विदाई से पहले किया मतदान

कटिहार में मतदान को लेकर एक दिलचस्प मामला सामना आया है. यहां शादी के बाद दुल्हन ने बिना वोट दिए अपनी ससुराल जाने से इंकार कर दिया. जिसके बाद दुल्हन अपने परिवार के साथ  मुफरगंज गरेड़ी टोला बूथ संख्या 223 पर मतदान करने पहुंची.

fallback

11:47 AM
Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर ने किया मतदान
 
कटिहार से आईएनडीआईए के कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर ने बूथ संख्या 178 गामी टोला में मतदान किया.
11:38 AM
Bihar Lok Sabha Election Live:  जानें 11 बजे तक कितने प्रतिशत हुआ मतदान
 
बिहार में दूसरे चरण के मतदान के पांच लोकसभा सीटों पर मतदान का प्रतिशत:
 
  • भागलपुर - 19.27 प्रतिशत
  • बांका - 18.75
  • पूर्णिया - 25.9
  • कटिहार - 22.65
  • किशनगंज - 21.94
 
अभी तक औसत 21.68 फीसदी वोटिंग हुई है.
11:14 AM

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: 40 सीटों पर जीत रही NDA 

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा है कि बिहार की 40 में से 40 सीट एनडीए की झोली में आ रही है. पप्पू यादव को लेकर माहौल होने पर कहा कि कोई माहौल नहीं है.सब जगह एनडीए की लहर है. समय आने दीजिए, सब पता चल जायेगा. 

10:51 AM

Bihar Lok Sabha Election Live: पप्पू यादव ने किया मतदान

पूर्णिया के निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव ने जनता चौक पर मध्य विद्यालय में अपना मतदान किया. मतदान के बाद वह अपने पुराने परिचित के चाय के दुकान पहुंचे, जहां उन्होंने चाय की चुस्की लिया. इस मौके पर पप्पू यादव ने कहा कि चाय दुकानदार के पिता के साथ वह खेले हैं. इनके दादा के साथ पुराना रिश्ता रहा है. उन्होंने कहा कि जनता खुलकर मतदान कर रही है और पूर्णिया पप्पू मय है. उन्होंने दावा किया कि नए वोटरों में भी पप्पू यादव को लेकर काफी उत्साह है. वहीं उन्होंने कहा कि पटना से लेकर दिल्ली तक सारे लोग उसकी राजनीतिक हत्या करने में लगे हैं .लेकिन पूर्णिया के मतदाता खुलकर इसका जवाब दे रहे हैं.

10:13 AM

Bihar Lok Sabha Election Live: पीएम मोदी की अररिया और मुंगेर में चुनावी सभा

बिहार में शुक्रवार को दूसरे चरण में पांच लोकसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार दौरे पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को अररिया के फारबिसगंज और मुंगेर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

10:07 AM

Bihar Lok Sabha Election Live: कटिहार में हुआ सबसे अधिक मतदान

किशनगंज में अभी तक सबसे कम मतदान हुआ है. वहीं, सबसे अधिक मतदान कटिहार में मतदान हुआ.

10:01 AM

Bihar Lok Sabha Election Live: नेहा शर्मा ने की मतदान करने की अपील

अभिनेत्री व कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा की बेटी नेहा शर्मा ने कहा, "मैं सब लोगों से अपील करूंगी कि आएं और मतदान करें. यहां भागलपुर की जनता जीतेगी.'

09:58 AM
Bihar Lok Sabha Election Live: जानें कितना वोटिंग प्रतिशत
 
बिहार में दूसरे चरण के मतदान के पांच लोकसभा सीटों पर मतदान का प्रतिशत 2 घंटे बाद मतदान का प्रतिशत भागलपुर - 9 प्रतिशत, बांका - 9.5 पूर्णिया - 9.36 कटिहार - 13.75 किशनगंज - 7.59 औसत 9.84फीसदी वोटिंग हुई है.
09:47 AM
Bihar Lok Sabha Election Live: पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता तारकिशोर प्रसाद मतदान करने पहुंचे
 
पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता तारकिशोर प्रसाद आज मिरचाईबाड़ी स्थित मध्य विद्यालय आदर्श मतदान केंद्र पर बूथ संख्या 74 पर अपनी बूढ़ी मां और पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे. पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसादखुद कतारबद्ध होकर मतदान करते देखे गए. मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के बावजूद लोग मतदान कर रहे हैं जो कि बेहद खुशी की बात है. मतदान का प्रतिशत जो आ रहा है वह भी बेहतर है. उन्होंने कहा कि कटिहार में एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है.
09:22 AM

Bihar Lok Sabha Election Live: लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार

बांका लोकसभा के सुल्तानगंज विधानसभा के बूथ no 192 मे मतदान का लोगो ने बहिष्कार किया. चुनाव आयोग ने इस मामले पर संज्ञान लिया है.

09:06 AM

Bihar Lok Sabha Election Live: तेजस्वी यादव ने की वोट देने की अपील

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट से लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित किया है. उन्होंने लिखा,' आपका वोट ही आपके क्षेत्र की हर समस्या का समाधान है. आपका वोट ही आपकी बेहतरी का रामबाण है. आज बिहार में द्वितीय चरण की पाँचों सीटों पर मतदान करें एवं अपने परिजनों और मित्रों के 100% मतदान की ज़िम्मेदारी अवश्य उठाएं. लोकतंत्र के इस महापर्व में सम्मिलित होकर नफ़रत व झूठ को हराएं तथा संविधान और देश को बचाएं.

 

09:03 AM

Bihar Lok Sabha Election Live:  एनडीए प्रत्याशी दुलालचंद गोस्वामी ने अपने पैतृक आवास करीमगंज में वोट कास्ट किया 

एनडीए के जदयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी बारसोई प्रखंड अंतर्गत अपने पैतृक आवास करीमगंज के प्राथमिक विद्यालय करीमगंज बूथ संख्या 205 में वोट कास्ट किया. उन्होंने कहा कि परिणाम लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के पक्ष में मतदान कर रहे हैं. 2019 के तरह 2024 में भी जीत सुनिश्चित है. वो100 वर्षीय अपनी मां को व्हीलचेयर पर बैठकर मतदान केंद्र तक पहुंचे और उन्होंने ने भी वोट किया. इस दौरान उन्होंने अपने बेटे को जीत का आशीर्वाद दिया. 

08:30 AM

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting: पप्पू यादव ने कही ये बात

पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने कहा, "पूर्णिया को मैंने अपनी मां के रूप में चुना है. यह आज हॉट सीट क्यों है? क्योंकि यहां के लोगों ने न किसी दल, न पीएम मोदी, न लालू, न नीतीश सिर्फ पप्पू यादव को चुना. जाति, धर्म, मजहब से ऊपर उठकर लोगों ने मुझे चुना."

 

07:53 AM

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting: पप्पू यादव बोले-जनता का जनता का आशीर्वाद मेरे साथ

पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने कहा, "मैंने एक बेटे की तरह चुनाव लड़ा, मुझे सबसे आशीर्वाद मिला.लोगों ने मुझे खत्म करने की, तंग करने की कोशिश की, हमपर दबाव बनाया गया, कल भी हमें मारने की कोशिश की गई.इतनी मानसिक प्रताड़ना हुई लेकिन जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है."

 

07:20 AM

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting: PM मोदी ने किया मतदान करने का अनुरोध

PM मोदी ने सोशल मीडिया पर सभी मतदान देने का आग्रह किया है. उन्होंने लिखा, 'लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें. जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा. अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं. आपका वोट आपकी आवाज है!

 

07:11 AM

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting: वोटिंग से पहले तैयारियां हुई पूरी

 कटिहार लोकसभा क्षेत्र स्थित श्यामा संस्कृत मध्य विद्यालय के मतदान केंद्र संख्या 179, 178 से ली गई है. मतदान केंद्र पर वोटिंग से पहले तैयारियां की जा रही है.

 

05:56 AM

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting: सुरक्षा के किये गए हैं पुख्ता इंतजाम

मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं. स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने के लिए नेपाल से लगी सीमाओं को सील कर दिया गया है. 55 हजार से अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है. सुरक्षा को लेकर घुड़सवार दस्ता और नदियों में नाव से भी निगरानी की व्यवस्था की गई है.

05:56 AM

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting: पप्पू यादव पर टिकी सभी की निगाह

पूर्णिया से निर्दलीय पप्पू यादव चुनावी मैदान में हैं. जबकि, किशनगंज से एआईएमआईएम के अख्तरूल ईमान भी चुनावी मैदान में प्रत्याशियों को टक्कर दे रहे हैं.

05:55 AM

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दी जानकारी 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर. श्रीनिवास ने बताया कि पांच लोकसभा क्षेत्रों के मतदाताओं के लिए 9,322 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पांच लोकसभा क्षेत्रों में कुल 50 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला 93.96 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे. सबसे ज्यादा 12-12 प्रत्याशी भागलपुर और किशनगंज में हैं. जबकि, बांका में 10, कटिहार में 9 और पूर्णिया में 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इन सभी 5 सीटों पर एनडीए की ओर से जदयू के प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. जबकि, महागठबंधन की ओर से कांग्रेस तीन तथा दो सीटों पर राजद ने प्रत्याशी उतारे हैं.

05:55 AM

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting: बुधवार को ही चुनाव प्रचार हो गया था समाप्त 

बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पांच संसदीय क्षेत्र में 93.96 लाख से ज्यादा मतदाता शुक्रवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव को लेकर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. राज्य निर्वाचन विभाग के मुताबिक शुक्रवार को किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में मतदान होने वाला है. इन क्षेत्रों में बुधवार को ही चुनाव प्रचार समाप्त हो गया था. 

Trending news