भोजपुरी गाना ‘शंखपोला ले अईह ना’के वीडियो समर सिंह के ऑफिशयल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. वीडियो जारी होने के बाद गीत को अच्छे खासे व्यूज मिल रहे हैं. इस गीत में सिंगर समर सिंह के साथ एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे नजर आ रही हैं.
Trending Photos
पटनाः Bhojpuri Bol Bam Song 2022: कांवर गीत ‘शंखपोला ले अईह ना’का गाना रिलीज होते ही दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिलना शुरू हो गया है. इस गाने का वीडियो जारी होते ही हर घर में ‘शंखपोला ले अईह ना’की धूम मची हुई है. लोगों को इस गाने के बोल इतने पसंद आए कि हर कोई गाना गुन-गुनता मिल जाएगा. इस गाने के बोल से बिहार का वातावरण भक्तिमय हो उठा है. जानकारी के लिए बता दें कि इस गाने को भोजपुरी एक्टर और सिंगर समर सिंह ने गाया है. इस गाने को लोगों का प्यार भी बहुत मिल रहा है.
‘शंखपोला ले अईह ना’ गीत को मिल रहे अच्छे खासे व्यूज
भोजपुरी गाना ‘शंखपोला ले अईह ना’के वीडियो समर सिंह के ऑफिशयल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. वीडियो जारी होने के बाद गीत को अच्छे खासे व्यूज मिल रहे हैं. इस गीत में सिंगर समर सिंह के साथ एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे नजर आ रही हैं. दोनों ही कलाकारों के बीच गाने में शानदार कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. इस कांवर गीत में दिखाया गया है कि कंधे पर कांवर लिए हुए समर सिंह बाबा धाम कावरियों के संग जाने के लिए तैयार हैं और अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी बनी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे से यह बात बताते हैं तो वह डिमांड करते हुए कहती हैं कि जिस पर भोले बाबा का नाम लिखा होगा वही शंखपोला लेकर आइएगा. समर सिंह और शिल्पी राज की आवाज में गाया हुआ.
लोगों की पहली पसंद बन रहा समर सिंह का गीत
जानकारी के लिए बता दें कि इस कांवर गीत ‘शंखपोला ले अईह ना’ गीत को समर सिंह ने गाया है. इस गीत के बोल बड़े प्यारे हैं और यह पहले दिन से लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. समर सिंह गाते हैं कि जात बानी सुना धनि बाबा के नगरिया, कान्हवा धई लेनी हमहू कंवरिया, तो आगे सिंगर शिल्पी राज गाती हैं कि जेहपे लिखल होई बाबा भोला, ऊहे शंखपोला ले अईह ना. इस कांवर गीत जितने बढ़िया रचना है ना ही बेहतर पिक्चराइजेशन किया गया है. इसमें देवघर बाबा की झलक बार-बार दिखाई गई है, जिसमें कांवरिया भक्त जल चढ़ा रहे हैं और बोल बम का नारा लगाते हुए दिख रहे हैं.
गीतकार गोलू यादव ने लिखा गीत
‘शंखपोला ले अईहs ना’के गीतकार गोलू यादव हैं. इस संगीतकार संगीतकार अभय बाबा हैं. मिक्स एंड मास्टर एडीआर आनंद ने किया है. वीडियो निर्देशक गोल्डी जायसवाल, कोरियोग्राफर बॉबी जैक्सन, डीओपी संतोष यादव, एडीटर पप्पू वर्मा, प्रोजेक्ट डिज़ाइनर एसके आनंद यादव, मैनेजर एमडी अफजल शाह हैं.
ये भी पढ़िए- सीयूईटी परीक्षा का जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड, 15 जुलाई को है परीक्षा