Bihar Board Inter Admission: कक्षा 11वीं में एडमिशन की प्रक्रिया हुई शुरू, आर्ट्स में सबसे ज्यादा सीट, देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1668715

Bihar Board Inter Admission: कक्षा 11वीं में एडमिशन की प्रक्रिया हुई शुरू, आर्ट्स में सबसे ज्यादा सीट, देखें पूरी लिस्ट

Bihar Board Inter Admission: बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट 31 मार्च 2023 को जारी कर दिया था. ज्यादातर बच्चे कक्षा 10वीं के बाद अपना स्कूल बदलते है और दूसरे स्कूल में एडमिशन लेने का निर्णय लेते है. इस साल बिहार बोर्ड 10वीं में 13,05,203 छात्रों ने सफलता हासिल की थी. 

Bihar Board Inter Admission: कक्षा 11वीं में एडमिशन की प्रक्रिया हुई शुरू, आर्ट्स में सबसे ज्यादा सीट, देखें पूरी लिस्ट

पटनाःBihar Board Inter Admission: बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट 31 मार्च 2023 को जारी कर दिया था. ज्यादातर बच्चे कक्षा 10वीं के बाद अपना स्कूल बदलते है और दूसरे स्कूल में एडमिशन लेने का निर्णय लेते है. इस साल बिहार बोर्ड 10वीं में 13,05,203 छात्रों ने सफलता हासिल की थी. इस वक्त अब 11वीं में एडमिशन लेने के लिए अच्छे स्कूल की तलाश कर रहे है. वहीं बिहार विघालय परीक्षा समिति ने इंटर एडमिशन के लिए स्कूलों और कॉलेजों की सूची जारी कर दी है. 

एडमिशन के लिए 10,266 स्कूल और कॉलेज लिस्ट में शामिल
बता दें कि इस साल एडमिशन के लिए 10 हजार 266 स्कूल और कॉलेज इस लिस्ट में शामिल किए गए है. इस लिस्ट में साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के साथ-साथ वोकेशनल कोर्स भी शामिल किए गए है. इन सभी कोर्सों पर 22 लाख 97 हजार 320 सीटों पर एडमिशन होगा. जानकारी के लिए बता दें कि इस साल बीते सालों की तुलना में तीन लाख सीटें बढ़ाई गई है. 

इन स्ट्रीम में इतनी सीटें उपलब्ध
आर्ट्स स्ट्रीम में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए 10 लाख 17 हजार 692 सीटें उपलब्ध हैं. 
साइंस स्ट्रीम में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए 9 लाख 80 हजार 569 सीटें उपलब्ध हैं. 
वाणिज्य संकाय में एडमिशन लेने वालों के लिए 2 लाख 28 हजार 797 सीटें उपलब्ध हैं. 

एडमिशन के लिए ऐसे करें लिस्ट चेक
- स्कूलों की लिस्ट चेक करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट ofssbihar.in पर जाना होगा.
- ऑफिशियल वेबसाइट का पोर्टल ओपन होने पर College Information के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद के Intermediate (+2) School/ College के लिंक पर क्लिक करें.
- अब स्कूलों की लिस्ट आपको स्क्रीन पर दिख जाएगी.
- लिस्ट चेक कर लें और इसे सेव करके भी रख सकते है.

यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में 24 घंटे में मिले कोरोना के 118 नए मरीज, अकेले राजधानी में 68 मामले

Trending news