Bihar BSEB Board Exam 2024 12th Date Sheet: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज (4 दिसंबर), सोमवार को कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी कर दी है.
Trending Photos
पटनाः Bihar BSEB Board Exam 2024 12th Date Sheet: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज (4 दिसंबर), सोमवार को कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी कर दी है. इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का आयोजन 1 फरवरी 2024 से किया जाएगा और 12 फरवरी को परीक्षा समाप्त होगी.
बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने इसकी जानकारी साझा की है. बिहार बोर्ड परीक्षा की डेटशीट BSEB की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जारी की गई है. कक्षा 10वीं के छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते है.
इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 की तिथियां
तिथि प्रथम पाली द्वितीय पाली
1 फरवरी बायोलॉजी इकोनोमिक्स
2 फरवरी मैथेमेटिक्स पॉलिटिकल साइंस
3 फरवरी फिजिक्स जियोग्राफी
5 फरवरी इंग्लिश हिंदी
6 फरवरी केमिस्ट्री इंग्लिश
7 फरवरी हिंदी इतिहास
8 फरवरी अनिवार्य भाषा (कला, विज्ञान-वाणिज्य) मनोविज्ञान, साइकोलॉजी
9 फरवरी म्यूजिक होम साइंस
10 फरवरी सोशियोलॉजी टूरिज्म, रिटेल मैनेटमेंट आदि
12 फरवरी अतिरिक्त विषय कम्यूटर साइंस, मल्टीमीडि
ऐसे करें कक्षा 12वीं के छात्र डेट शीट डाउनलोड
- बिहार बोर्ड दसवीं के छात्र परीक्षा टाइम टेबल चेक करने के लिए BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
- BSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2024 के नाम से लिंक दिए होंगे.
- इसके बाद कक्षा 12वीं टाइम टेबल पर क्लिक करें.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा और एक पीडीएफ फाइल दिखेगा.
- यहां से आप डेट शीट चेक कर सकते है और प्रिंट डाउनलोड कर सकते है.
- परीक्षा के जुड़ी जानकारी पाने के लिए छात्र वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
यह भी पढ़ें- Bihar Board Exam 2024 10th Date Sheet: जारी हुई बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की डेटशीट, यहां देखें