मुख्यमंत्री नीतीश कुमार-राहुल गांधी की 1 घंटे तक चली बैठक, इस मुद्दे पर दोनों आए साथ
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर हैं. नीतीश राहुल के अलावा विपक्ष के विभिन्न दलों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.
दिल्ली/पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से करीब 1 घंटे मुलाकात की. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, बैठक में मोदी के खिलाफ 2024 के मोर्चे पर नीतीश और राहुल की सहमति बन गई है और समान विचारधारा के दलों के बीच समन्वय बढ़ाने की भी रणनीति बनी है. इस बीच नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बिहार सरकार में समर्थन को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को शुक्रिया भी कहा और भारत जोड़ो यात्रा के लिए शुभकामना भी दी हैं.
इस मुद्दे पर हुई चर्चा
सूत्रों की मानें तो बैठक में 2024 की रणनीति पर चर्चा तो हुई लेकिन इस मुद्दे पर ठोस चर्चा आगे भी जारी रहेगी. नीतीश कुमार और राहुल गांधी दोनों नेताओं ने समान विचारधारा के दलों को साथ लाने और मजबूत विकल्प खड़ा करने की संभावना पर चर्चा भी की.
एक घंटे तक चली दोनों नेताओं की बैठक
दरअसल 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार विपक्षी पार्टियों के नेताओं को साधने में लगे हुए हैं. शाम 6 बजकर 10 मिनट पर राहुल गांधी के आवास पर नितेश कुमार पहुंचे और 7 बजकर 8 मिनट पर यह बैठक खत्म हो गई.
लालू यादव से मिले नीतीश
इससे पहले नीतीश कुमार ने सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से पटना में उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी मौजूद थे.
नीतीश कुमार राजधानी दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर हैं. नीतीश राहुल के अलावा विपक्ष के विभिन्न दलों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश 7 सितंबर को राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. वहीं वह आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) से भी मुलाकात करेंगे.
ये भी पढ़ें-'मिशन 2024' को लेकर नीतीश कुमार ने ली जिम्मेदारी, ऐसे करेंगे विपक्ष को एकजुट
(आईएएनएस)