बिहार में Corona विस्फोट, एक दिन में 13 हजार से अधिक नए केस
Advertisement

बिहार में Corona विस्फोट, एक दिन में 13 हजार से अधिक नए केस

Bihar Corona Update News: बिहार में कोरोना संक्रमण से अबतक कुल 3,73,261 मरीज ठीक हुए हैं. इस समय प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 108202 एक्टिव मामले सामने आए हैं. 

बिहार में कोरोना संक्रमण के 13 हजार से अधिक मामले (फाइल फोटो)

Patna: बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है. आज (शनिवार) कोरोना संक्रमण के 13789 नये पॉजिटिव मामले मिले हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामले राजधानी पटना में ही सामने आ रहा है. शनिवार को पटना में कोरोना के 3024 मामले सामने आए.  

इसके अलावा, बिहार में कोरोना संक्रमण से अबतक कुल 3,73,261 मरीज ठीक हुए हैं. इस समय प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 108202 एक्टिव मामले सामने आए हैं. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 77.10 प्रतिशत है.

बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से थोड़ी ही देर पहले जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक 72 लाख 28 हजार 280 लोगों को कोरोना का टीका लगाया चुका है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 13,789 नए मामलों की पुष्टि हुई है. राजधानी पटना में सर्वाधिक 3,024 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि गया में 969, औरंगाबाद में 508, मुजफ्फरपुर में 534, नालंदा में 637, पश्चिमी चंपारण में 537 और बेगूसराय में 611 नए कोरोना संक्रमित मिले.

ये भी पढ़ें- Bihar Sarkari Naukri 2021: डाक सेवक के 1940 पदों पर बंपर भर्ती, ये है फॉर्म भरने की आखिरी तारीख
 
शनिवार को 62,402 लोगों ने कोविड का टीका लगवाया. राज्‍य में 60 लाख से अधिक लोग टीके की पहली खुराक, जबकि 12 लाख से अधिक लोग दोनों ही खुराक ले चुके हैं.
पटना स्थित एनएमसीएच में पिछले 24 घंटे में 14 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. इनमें से 10 मरीज तो पटना के ही रहने वाले थे. इस दौरान अस्‍पताल में कुल 44 नए मरीज भर्ती किए गए हैं, जबकि 36 मरीज स्‍वस्‍थ होकर घर लौटे हैं.

अस्‍पताल में अभी 367 कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है. अस्‍पताल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक फिलहाल वहां 133 बेड खाली हैं. आइसीयू में बेड की कमी बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 13,789 नए मामलों की पुष्टि हुई है. राजधानी पटना में सर्वाधिक 3,024 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि गया में 969, औरंगाबाद में 508, मुजफ्फरपुर में 534, नालंदा में 637, पश्चिमी चंपारण में 537 और बेगूसराय में 611 नए कोरोना संक्रमित मिले.

 

ज्ञात हो कि संक्रमण से निपटने के लिए बिहार सरकार ने राज्य में शाम 6 बजे के बाद कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. पूरे राज्य में महामारी को देखते हुए धारा 144 लगा दी गई है. यही नहीं सरकारी व प्राइवेट दफ्तरों को 25 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करने का निर्देश दिया गया है.

Trending news