Danapur में अपराधियों के हौसले बुलंद! DSP ऑफिस के पास JDU नेता को गोलियों से भूना
बिहार के दानापुर में अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिस प्रशासन पर सवाल उठा दिए हैं. दानापुर के डीएसपी ऑफिस के पीछे 5 हथियारबंद अपराधियों ने जदयू नेता को गोलियों से भून डाला.
Danapur: बिहार के दानापुर में अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिस प्रशासन पर सवाल उठा दिए हैं. दानापुर के डीएसपी ऑफिस के पीछे 5 हथियारबंद अपराधियों ने जदयू नेता को गोलियों से भून डाला. जिसके बाद वो हवाई फायरिंग करते हुए डीएसपी कार्यालय के बगल के गली से भाग गए. घायल का नाम मोहम्मद अरशद है.वो दानापुर कोर्ट में वकील भी है और जेडीयू के मुस्लिम प्रकोष्ठ के पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं
गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. उनके शरीर में तीन गोली लगी हैं. फिलहाल अस्पताल के डॉक्टर ने उनकी हालात को लेकर कोई भी बयान जारी नहीं किया है.वो इस समय अस्पताल के ICU में हैं. पुलिस अभी तक उनका बयान नहीं ले पाई है.
इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. JDU नेता के परिवार वाले पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं. इससे पहले भी उनके ऊपर गोली चल चुकी है. इस हमले के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है. गौरतलब है कि इससे पहले हुए उन पर हुए हमले में उनके पैर में दो गोली लगी थी. इस दौरान शराब बेचने और खरीदने का विवाद बताया जा रहा था.
ये भी पढ़ें- बिहार: अकेले में मिले जीतन राम मांझी व मुकेश सहनी, राज्य में सियासत हुई तेज
इस गोलीकांड में पंचम, विधान राय, संटू राय और विक्की राय के नाम आ रहें हैं. इन्ही की मदद से अपराधियों ने इस कांड को अंजाम दिया है. पुलिस फिलहाल अपराधियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.
पुलिस ने इस मामले पर अभी कोई भी बयान देने से इंकार किया है. हालांकि परिवारवाले बार-बार पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.
(इनपुट: इश्तियाक)