Bihar Education Department: पटना के स्लम एरिया में अचानक पहुंचे ACS एस सिद्धार्थ, बच्चों को स्कूल भेजने को कहा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2374776

Bihar Education Department: पटना के स्लम एरिया में अचानक पहुंचे ACS एस सिद्धार्थ, बच्चों को स्कूल भेजने को कहा

Bihar Education Department: बिहार शिक्षा विभाग के नए ACS डॉ. एस सिद्धार्थ आज अचानक पटना के स्लम एरिया में स्कूल का निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने अभिभावकों से बात की.

डॉ. एस सिद्धार्थ

पटना: बिहार शिक्षा विभाग के नए ACS डॉ. एस सिद्धार्थ लगातार नए नए प्रयोग कर रहे हैं. ACS एस सिद्धार्थ कार्रवाई पर कम और जागरूकता पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. वह स्कूलों का इंस्पेक्शन तो कर ही रहे हैं इसके साथ ही डॉ. एस सिद्धार्थ स्टूडेंट के घर तक पहुंच रहे हैं. कुछ ऐसी ही तस्वीर पटना से सामने आई है. जहां पटना के गर्दनीबाग के अदालतगंज स्लम इलाके में स्थित प्राथमिक विद्यालय अदालतगंज में ACS पहुंच गए और स्कूल में बच्चों के किताबो को चेक किया और उनसे बात कर सभी चीजों को जाना.

वहीं इसके बाद ACS एस सिद्धार्थ ने स्लम बस्ती में घरों का निरीक्षण करना शुरू कर दिया.इस दौरान कई बच्चे स्कूल नहीं जा कर घर पर मिले. जिसके बाद खुद एस सिद्धार्थ ने बच्चों के अभिभावक को समझाया और कहा कि रोजाना स्कूल भेजें बच्चों को आपकी भी जिम्मेदारी है. बता दें कि हाल ही में एस सिद्धार्थ जब अपने कार्यालय जा रहे थे तो उन्होंने रास्ते में अपनी गाड़ी रुकवा कर कुछ स्कूली बच्चों से बातचीत किया था और उनसे स्कूल की स्थितियों के बारे में जाना था. उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

इससे पहले भी कई मौकों पर वो राजधानी सहित राज्य के अलग अलग स्कूलों का औचक निरीक्षण कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने स्कूल से गायब रहने वाले छात्रों से मुलाकात भी की और इनके परिजनों को हर दिन बच्चों को स्कूल भेजने को कहा. इसके साथ ही उन्होंने स्कूल के स्टाफ को भी बच्चों को स्कूल लाने का निर्देश दिया था. इससे पहले ACS डॉ. एस सिद्धार्थ ट्रेन से सफर करते हुए आरा में स्कूल का निरीक्षण करने जाते हुए देखा गया था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

इनपुट- निषेद

ये भी पढ़ें- Vinesh Phogat: विनेश फोगाट को नीतीश के खेल मंत्री ने बताया बिहारी! सुनकर हो जाएंगे हैरान

Trending news