बिहारः शेखपुरा पुलिस पर उपद्रवियों ने किया हमला, 2 की हालत गंभीर
बिहार के शेखपुरा से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. वहीं पुलिस टीम पर हमले के दौरान आधा दर्जन से ज्यादा पुलिस जवान चोटिल हो गए हैं.
पटनाः बिहार के शेखपुरा से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. वहीं पुलिस टीम पर हमले के दौरान आधा दर्जन से ज्यादा पुलिस जवान चोटिल हो गए हैं. जबकि 2 पुलिस जवान को चिकित्सकों ने चिंताजनक स्थिति में पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया है. घटना शेखपुरा जिले के नगर थाना क्षेत्र के एकसारी की है.
उपद्रवियों ने लाठी डंडे से की पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त
बीती देर रात गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान उपद्रवियों ने एनएच 333ए पर यात्रा कर रहे ट्रक, पिकअप सहित अन्य वाहन चालकों के साथ बदसलूकी और मारपीट कर रहे थे. जिसके बाद ट्रक चालक द्वारा पुलिस को 112 नंबर पर डायल कर घटना की जानकारी दी. 112 पर मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो उपद्रवियों द्वारा पुलिस टीम पर हमला किया गया और लाठी डंडे से उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त किया गया.
आधा दर्जन पुलिस जवान बुरी तरह जख्मी
जबकि इस हमले में आधा दर्जन पुलिस जवान बुरी तरह जख्मी हो गए. जिसके बाद सभी घायल पुलिस जवानों को इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने दो पुलिस जवानों की हालत चिंताजनक देखते हुए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस जवान सहित नगर थाना की टीम मौके पर पहुंची और उपद्रवियों को खदेड़ कर पुलिस स्टेशन लाया गया. पुलिस 4 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मौके पर कैंप कर रही है.
(रिपोर्ट-रोहित कुमार)
यह भी पढ़े- लिव-इन रिलेशन को लेकर सर्वे में हुआ हैरतअंगेज खुलासा, शादी को लेकर ये सोचते हैं भारतीय