पटनाः राजधानी पटना रेल पुलिस ने दो दिनों के अंदर महिला ट्रेन यात्री से चोरी की कीमती जेवरात बरामद किए है. इस पूरे मामले की जानकारी पटना रेल एसपी अमृतसर ठाकुर ने दी है.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


घटना की जानकारी देते हुए पटना रेल एसपी अमृतसर ठाकुर ने बताया कि ट्रेनों में यात्रियों के सामानों की चोरी के मामले लगातार रेल पुलिस को मिल रही थी. वहीं पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल स्थित प्लेटऱार्म संख्या चार में हटिया धनबाद ट्रेन का इंतजार कर रही झारखंड की रहने वाली महिला का कीमती पर्स बीते 2 दिसंबर को पास बैठी एक महिला द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया था. 


इस मामले को संज्ञान में लेते हुए और वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान करने के क्रम में घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज को जब रेल पुलिस ने खंगाला तो वहां एक संदिग्ध महिला बच्चे के साथ नजर आई और वहां ट्रेन का इंतजार कर रही पीड़ित महिला का पर्स वीर का फायदा उठाकर फरार हो गई. 


हालांकि सीसीटीवी में जिस महिला की तस्वीर सामने आई उस महिला की पहचान पुलिस ने कर ली है. पुलिस ने पहचान करने के बाद उसे गिरफ्तार भी कर लिया. पूछताछ में महिला ने बताया कि चोरी की घटना में वह अपने पति और बच्चों को भी साथ रखती थी और बच्चे की आर में ही किसी भी यात्री से बातचीत कर उसे अपनी बातों में फंसा लिया करती थी और उसका ध्यान भटकाने के बाद उसके सामानों को गायब कर फरार हो जाया करती थी. 


हालांकि रेल पुलिस ने इस मामले में दंपत्ति पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से चोरी किए गए सोने के जेवरात को भी बरामद किया है.  
इनपुट- प्रकाश सिन्हा


यह भी पढे़ं- नीतीश कुमार के खिलाफ कोई साजिश तो नहीं चल रही, क्यों नहीं जारी की जा रही हेल्थ बुलेटिन, NDA नेताओं ने उठाए सवाल