Bihar News: बिहार में होगी संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना, पहली बार होगा विशाल वैदिक सम्मेलन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1823452

Bihar News: बिहार में होगी संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना, पहली बार होगा विशाल वैदिक सम्मेलन

  बिहार में पहली बार भव्य और विशाल वैदिक सम्मेलन का आयोजन महावीर मन्दिर ट्रस्ट पटना द्वारा किया जाना है. आपको बता दें कि यह वैदिक सम्मेलन तीन दिनों तक चलेगा. इस कार्यक्रम का आयोजन महर्षि सन्दीपनी राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठन उज्जैन के सहयोग से होना है.

(फाइल फोटो)

Bihar News:  बिहार में पहली बार भव्य और विशाल वैदिक सम्मेलन का आयोजन महावीर मन्दिर ट्रस्ट पटना द्वारा किया जाना है. आपको बता दें कि यह वैदिक सम्मेलन तीन दिनों तक चलेगा. इस कार्यक्रम का आयोजन महर्षि सन्दीपनी राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठन उज्जैन के सहयोग से होना है. 17 से 19 अगस्त तक इश वैदिक महासम्मेलन का आयोजन पटना में होना है. इसकी जानकारी महावीर मन्दिर ट्रस्ट के सचिव किशोर कुणाल ने दी. 

इसके अंतर्गत यहां देशभर से आए 250 गुरु और शिष्य मिलकर चारों वेदों का पाठ करेंगे. इसके साथ ही बिहार में पहले संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी इसकी भी घोषणा की गई है. इस वैदिक सम्मेलन में यूपी, बिहार, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, बंगाल और मणिपुर से वैदिक गुरु आएंगे और साथ ही प्रतिदिन वेद पाठ का आयोजन होगा.

ये भी पढ़ें- Land For Job Scam: CBI की निगाह में 6 रेलकर्मी, बढ़ जाएगी लालू यादव की मुश्किलें!

इस सम्मेलन की शुरुआत भव्य शोभायात्रा से की जाएगी. इसमें वेद भगवान की सवारी निकलेगी और पूरे रास्ते वेद पाठ भी होगा, ताकि वेदों के संदेशों का प्रचार किया जा सके. वहीं यहां महावीर मन्दिर के द्वारा प्रकाशित पुस्तकों की प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी. वहीं यहां से बिहार में बनने वाले भव्य रामायण मंदिर की भी जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही किशोर कुणाल ने बताया कि पटना के सगुना मोड़ के पास संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना भी की जाएगी. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: जीजा संग भागी थी BDO की पत्नी, मनाने पहुंचे साहब, कहानी में नया ट्विस्ट

 

Trending news