पेगासस मामले पर CM Nitish का बड़ा बयान, कहा-निश्चित तौर पर होनी चाहिए इसकी जांच
Advertisement

पेगासस मामले पर CM Nitish का बड़ा बयान, कहा-निश्चित तौर पर होनी चाहिए इसकी जांच

Pegasus Snooping Case: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, 'लोग किसी और की बातें किस तरह से सुन रहे हैं, उस पर कब्जा कर रहे हैं, इसकी जांच होनी चाहिए.'

 

पेगासस मामले पर CM Nitish का बड़ा बयान. (फाइल फोटो)

Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पेगासस जासूसी मामले (Pegasus Snooping Case) पर जांच की विपक्ष की मांग को लेकर सोमवार को एक बार फिर अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा, 'ऐसी चीजें लोगों को परेशान करने के लिए नहीं है, इसकी जांच की जानी चाहिए.' मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी बात सार्वजनिक की जानी चाहिए. 

बता दें कि इस मामले को लेकर विपक्ष हमलावर है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा, 'पेगासस केस की निश्चित तौर पर जांच होनी चाहिए. हम टेलीफोन टैपिंग के मामले कई दिनों से सुन रहे हैं. लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में इसकी सही तरीके से जांच होनी चाहिए.' उन्होंने सावधानी से पूरे मामले की जांच करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें- लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे मुलायम, RJD प्रमुख ने कहा-देश को आज समाजवाद की जरूरत

मुख्यमंत्री ने कहा, 'जांच के बाद ही सही कदम उठाया जाए. क्या हुआ है, क्या नहीं हुआ है, पार्लियामेंट में कुछ लोग भूल रहे हैं. समाचार पत्रों में लगातार खबरें सामने आ रही हैं. लोग किसी और की बातें किस तरह से सुन रहे हैं, उस पर कब्जा कर रहे हैं, इसकी जांच होनी चाहिए.'

वहीं, इससे पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पेगासस मामले को लेकर बयान दे चुके हैं. उन्होंने कहा था, 'हम तो शुरू से कह रहे हैं कि जो नई तकनीक आ गई है वह परेशानी खड़ी करेगी. इसपर विचार करना चाहिए. नई तकनीक से लाभ भी मिलता है लेकिन कुछ लोग उसका दुरुपयोग भी करते हैं.'

Trending news