Patna: Lockdown 4 को लेकर DM ने जारी की गाइडलाइन, जानिए किस दिन खुलेंगी कौन सी दुकान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar912435

Patna: Lockdown 4 को लेकर DM ने जारी की गाइडलाइन, जानिए किस दिन खुलेंगी कौन सी दुकान

बिहार में कोरोना संक्रमण की वजह से एक बार फिर से लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. इस दौरान राज्य में दो जून से आठ जून तक तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. 

लॉकडाउन-4 की महत्‍वपूर्ण बातें (प्रतीकात्मक फोटो)

Patna: बिहार में कोरोना संक्रमण की वजह से एक बार फिर से लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. इस दौरान राज्य में दो जून से आठ जून तक तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस दौरान सभी जिलों के डीएम को निर्देश जारी किया गया कि संक्रमितों की संख्या देखते हुए डीएम खुद समय निर्धारित कर लॉक डाउन लगा सकते है. 

इसे देखते हुए पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर ने दो श्रेणी में दुकानदारों को सुबह छह बजे से 2 बजे दिन तक दुकान खोलने की छूट के साथ गाइडलाइन का पालन करने का अपील की है  इस दौरान श्रेणी वन में सोमवार, बुधवार,और शुक्रवार को दुकान खोली जाएंगी जबकि श्रेणी 2 में मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को दुकाने खोलने की अपील की है. इस दौरान दुकान में सेनेटाइजर, मास्क रखना अति आवश्यक है. 

आपको बता दें कि श्रेणी वन में स्टेशनरी, मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, एसी, कूलर, पंखा सहित इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद, मरम्मत कार्य, सौंदर्य प्रसाधन, सैलून, फर्नीचर, साइकिल, बाइक, सभी प्रकार के ऑटोमोबाइल और वर्कशॉप, टायर-ट्यूब, वाहन प्रदूषण जांच केंद्र और नंबर प्लेट की दुकानें खुलेंगी. 

इसके अलावा श्रेणी दो में कपड़ा, रेडीमेड, सोना-चांदी, बर्तन, खेलकूद की सामग्री, जूता चप्पल, प्लास्टिक उत्पाद, ड्राई क्लीनर्स, निर्माण सामग्री, सीमेंट, बालू, सैनेटरी  फिटिंग, पेंट सहित अन्य दुकानें खुलेंगी.  वहीं, किराना, डेयरी, मिल्क बूथ, फल-सब्जी, अनाज मंडी, उर्वरक, बीज, कीटनाशक और कृषि उपकरण की दुकानें खुली रहेगी, पेट्रोल पंप, एलपीजी, पशु चारा और जन वितरण दुकानें कोरोना मानक का पालन करते हुए दैनिक 2.00 बजे तक खुलेंगी.

जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर ने दो बजे के बाद शहर में नियमों का उलंघन करने वालो के देखरेख के लिए 45 जगहों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ 7 गश्ती दल 8 धावा दल का किया गठन कर दिया है. ताकि पुलिस नियमों का पालन न हों पर कार्रवाई कर सके. 

ये भी पढ़ें- शादी से पहले पिता से नाराज हो गए थे नीतीश कुमार, फिर फणीश्वरनाथ ने भेजा था अपनी बेटी से विवाह का प्रस्ताव

पटना जिले के डाक बंगला चौराहा, कारगिल चौक, पटना जंक्शन, हड़ताली मोड़, एनआईटी मोड़, बोरिंग रोड चौराहा, राजेंद्र नगर टर्मिनल, सगुना मोड़, आशियाना दीघा रोड मोड़, आयकर गोलंबर, दीघा मोड़, गांधी चौराहा, त्रिपोलिया मोड़, गायघाट पुल के नीचे, चौक मोड़, आरएन सिंह मोड़, करबिगहिया जंक्शन मोड़, अनिसाबाद गोलंबर, टमटम पड़ाव, बाजार समिति, मुसल्लहपुर हाट, गुलजारबाग सब्जी मंडी, राजेंद्र नगर, एंटा घाट, मारूफगंज किराना मंडी, दीघा आदि स्थानों पर प्रतिनियुक्ति की गई है.

Trending news