अवैध शराब के खिलाफ चला Patna पुलिस का अभियान, नष्ट की हजारों लीटर शराब
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar919723

अवैध शराब के खिलाफ चला Patna पुलिस का अभियान, नष्ट की हजारों लीटर शराब

बिहार में शराबबंदी को 5 साल से भी ज्यादा का समय हो चुका है. लेकिन इसके बाद भी राज्य में शराब तस्करी लगातार जारी है. 

Patna पुलिस ने नष्ट की हजारों लीटर शराब

Patna: बिहार में शराबबंदी को 5 साल से भी ज्यादा का समय हो चुका है. लेकिन इसके बाद भी राज्य में शराब तस्करी लगातार जारी है. तस्कर किसी न किसी तरीके से राज्य में शराब की खेप लेकर आ रहे हैं. जिसे लेकर बिहार पुलिस काफी ज्यादा सक्रिय है. 

पुलिस लगातार शराब को बरामद कर रही है और उसे जब्त कर रही है. इसी बीच बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने पटना सदर इलाके के 23 थाना क्षेत्र में पकड़ी गई शराब को नष्ट किया. इस दौरान गर्दनीबाग इलाके में हजारों लीटर शराब गड्ढे खोद कर देशी और विदेशी शराब को नष्ट किया गया.

वहीं, मौके पर मौजूद उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार ने बताया अवैध शराब को पकड़ने के लिए उत्पाद विभाग और बिहार पुलिस की टीम तत्परता से काम कर रही है. इस दौरान विभाग द्वारा जब्त की गई शराब को नष्ट किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- CM नीतीश ने समीक्षा बैठक में लिया फैसला, 15 जून तक 3 लाख मेट्रिक टन से अधिक गेहूं की होगी खरीद

बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून 2016 में लागू किया गया था. राज्य में अपराध और घरेलू हिंसा के मामलों को कम करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये ऐतिहासिक कदम उठाया था.

 

 

Trending news