बिहार: सुशांत केस में मुंबई जाने वाले IPS विनय तिवारी समेत 5 का तबादला, देखें लिस्ट
Advertisement

बिहार: सुशांत केस में मुंबई जाने वाले IPS विनय तिवारी समेत 5 का तबादला, देखें लिस्ट

Bihar Samachar: बिहार सरकार ने भोजपुर और औरंगाबाद जिलों के एसपी को पुलिस मुख्यालय में ट्रांसफर किया और इसके बाद पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी कर दिया गया. 

पटना के एसपी विनय तिवारी का हुआ तबादला (फाइल फोटो)

Patna: बिहार सरकार के गृह विभाग (Bihar Home Department) ने राज्य के पांच आईपीएस अधिकारियों (IPS Officer)का तबादला किया है. राजधानी पटना सेंट्रल व ग्रामीण के पुलिस कप्तान का भी ट्रांसफर किया गया है. पटना सेंट्रल और ग्रामीण के एसपी का गृह विभाग ने तबादला किया है जबकि भोजपुर और औरंगाबाद के एसपी हटाए गए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एसपी राकेश दुबे की जगह विनय तिवारी (Vinay Tiwari) भोजपुर के नए एसपी (Bhojpur SP) बनाए गए हैं. 

राज्य सरकार ने भोजपुर और औरंगाबाद जिलों के एसपी को पुलिस मुख्यालय में ट्रांसफर किया और इसके बाद पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी कर दिया गया. औरंगाबाद और भोजपुर जिलों में नए एसपी की तैनाती कर दी गई है. 

इसके साथ ही पटना के ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा को औरंगाबाद का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. इससे पहले सुधीर कुमार पोरिका वहां के एसपी हुआ करते थे. भागलपुर को भी अब नया एसपी मिल गया है. 2017 बैच के ही आईपीएस अधिकारी स्वर्ण प्रभात जो पटना में लॉ एंड ऑर्डर के एएसपी थे, वह अब भागलपुर के नए एसपी बन गए हैं. 

इससे पहले बिहार सरकार ने बालू के अवैध खनन को लेकर दो जिलों के एसपी समेत कुल 5 अधिकारियों पर कार्रवाई की थी. इसी आदेश के तुरंत बाद प्रदेश के कुल 5 आईपीएस अधिकारी के तबादले की सूचना सरकारी महकमे की ओर से दी गई है. 

इन पांच अधिकारियों का हुआ तबादला

  • कांतेश कुमार मिश्रा बनाये गए औरंगाबाद SP
  • विनय तिवारी बनाये गए भोजपुर SP
  • स्वर्ण प्रकाश बने भागलपुर सिटी SP
  • विनीत कुमार बने पटना ग्रामीण SP
  • अम्बरीष राहुल बने पटना सेंट्रल SP 
  • इसके अलावा, दो अधिकारी राकेश कुमार दुबे व सुधीर कुमार पेरिका को पुलिस मुख्यालय अटैच किया है.

3 IAS की भी हुई पोस्टिंग
ट्रेनिंग खत्म होने के बाद प्रदेश के तीन आईएएस अधिकारी की भी पोोस्टिंग हुई है.  सामान्य प्रशासन ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है. 

  • समीर सौरभ बने डेहरी ऑन सोन SDO
  • कुमार अनुराग बने बिहारशरीफ SDO
  • सुमित कुमार बने महनार SDO

Trending news