BPSC Auditor exam 2021: बिहार लोक सेवा आयोग ने ऑडिटर और प्रोजेक्ट मैनेजर परीक्षाओं की तारीखें जारी कर दी हैं, जो COVID-19 महामारी के कारण स्थगित कर दी गई थीं.
Trending Photos
Patna: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने पंचायती राज विभाग में ऑडिटर के पदों पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षाओं की तारीखें जारी कर दी हैं. आयोग ने अधिसूचित किया है कि ये परीक्षाएं अगस्त में आयोजित की जाएंगी. इसके लिए bpsc.bih.nic.in पर एक नोटिस भी जारी किया गया है.
बता दें कि कोविड-19 मामलों में उछाल के कारण 25 अप्रैल को होने वाली ऑडिटर परीक्षा 29 अगस्त को पुनर्निर्धारित की गई है. परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक पटना, मुजफ्फरपुर, गया और भागलपुर में आयोजित की जाएगी. वहीं, प्रोजेक्ट मैनेजर की परीक्षा 8 अगस्त को पटना, मुजफ्फरपुर, गया और भागलपुर में आयोजित होगी. इसी क्रम में आयोग ने उम्मीदवारों को सूचित किया है कि अभ्यर्थी एग्जाम से एक सप्ताह पहले www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. ये भर्ती परीक्षा प्रोजेक्ट मैनेजर के रिक्त 69 पदों को भरने के लिए हो रही है.
इधर, इन परीक्षाओं के अलावा, आयोग 24 से 28 जुलाई तक 31वीं न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा आयोजित करेगा. आयोग ने 31वीं न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 6 दिसंबर, 2020 को आयोजित की थी और इसका परिणाम 8 फरवरी, 2021 को घोषित किया गया था. प्रारंभिक परीक्षा के लिए 1,53,69 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिनमें से 2,379 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है.