Bihar News: AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बिहार की महागठबंधन सरकार पर हमला बोला. अख्तरुल ईमान ने बोला कि नीतीश कुमार ने बीजेपी को मजबूत किया है. आज मुसलमान को धोखा देने के लिए सरकार चला रहे है.
Trending Photos
पटनाः AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बिहार की महागठबंधन सरकार पर हमला बोला. अख्तरुल ईमान ने बोला कि नीतीश कुमार ने बीजेपी को मजबूत किया है. आज मुसलमान को धोखा देने के लिए सरकार चला रहे है. बिहार में अल्पसंख्यक समाज डर के माहौल में रह रहे है. नीतीश कुमार पीएम बनने का सपना देख रहे है और अभी भी बीजेपी के साथ दोस्ती निभा रहे है. उनके राज्यसभा के उपसभापति अपने पद पर बने हुए है.
वहीं AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने आगे कहा कि बिहार में कई जिलों में मुसलमान पर घटना घटी है. जदयू के आपसी भाईचारे की यात्रा पर अख्तरुल ईमान ने बोला कि लाचार मुसलमानों को चारा खिलाने की यात्रा कराई जा रही है. यह भाईचारा यात्रा नहीं है. मुसलमानों को ठगने के लिए नीतीश कुमार पार्टी की यात्रा निकलवाई गई है. बिहार में मुस्लिम परिवार डर और खौफ के बीच में जीने को मजबूर है. बिहार में मुसलमान खतरे में है.
वहीं कुछ दिन पहले बिहार के दरभंगा में एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा थी कि बीजेपी देश में नफरत फैलाकर तीसरी बार राज करना चाहती है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से सत्ता में आई है, देश में नफरत का माहौल बनने लगा है. जिन मंदिरों से न्याय की शंख बजती, जिन मस्जिदों से अमन की आवाज आती, जिन गुरुद्वारों से भाईचारे की आवाज आती, जिन गिरजाघरों से इंसानियत होती, बीजेपी और संघ के लोगों ने उनको लड़ाने का काम किया है.
AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने आगे कहा कि बीजेपी ने करोड़ों नौजवानों को हर साल नौकरी देने की बात की थी. 15 लाख गरीबों के खाते में आने की बात की थी. किसानों को फसलों की उचित कीमत मिलने का दावा किया था लेकिन कोई वादा पूरा नहीं हुआ. जनता 2024 में इनको जरूर सबक सिखाएगी.
इनपुट- रूपेंद्र श्रीवास्तव