बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के 24 सदस्यों का कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है, जिसके बाद सदस्यों की संख्या 75 से घटकर 51 रह जाएगी.
Trending Photos
Patna: बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के 24 सदस्यों का कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है, जिसके बाद सदस्यों की संख्या 75 से घटकर 51 रह जाएगी. ये सदस्य स्थानीय निकाय से निर्वाचित होकर विधान परिषद पहुंचे थे. ये पद राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने तक खाली रहेंगे.
BJP पर पड़ेगा असर
इसके बाद सबसे ज्यादा भाजपा की संख्या पर असर पड़ेगा क्योंकि उनके सबसे ज्यादा 12 MLC का कार्यकाल खत्म हो रहा है. विधान परिषद में BJP के अबतक कुल 26 MLC थे, लेकिन अब संख्या घटकर 14 रह जाएगी. इसके अलावा सदन में JDU के 29 MLC थे. JDU के भी 6 MLC का कार्यकाल खत्म हो रहा है, ऐसे में उनकी संख्या भी घटकर 23 हो गई है. इसके अलावा कांग्रेस के एक और RJD के भी एक MLC की संख्या कम हुई है. वहीँ, तीन विधायक कोटे के MLC और एक निर्दलीय उम्मीदवार का कार्यकाल खत्म हो रहा है.
ये भी पढ़ें: 'कायाकल्प' के तहत राज्य के 34 सरकारी अस्पताल होंगे पुरस्कृतः मंगल पांडेय
इन नेताओं का कार्यकाल हो रहा है खत्म
जिन विधान पार्षदों (MLC) का कार्यकाल 16 जुलाई को खत्म होने हो रहा है, उनमे रजनीश कुमार, सच्चिदानंद राय, रीना यादव, राधाचरण साह, टुन्ना जी पांडेय, संतोष कुमार सिंह, मनोरमा देवी, राजन कुमार सिंह, बबलू गुप्ता, सलमान रागिब, सुबोध कुमार, दिनेश प्रसाद सिंह, हरिनारायण चौधरी, दिलीप जायसवाल, अशोक अग्रवाल, संजय प्रसाद शामिल हैं. इसके अलावा नूतन सिंह, सुमन कुमार, आदित्य नारायण पांडेय एवं राजेश राम का कार्यकाल भी 16 जुलाई को खत्म हो जाएगा.
'