पटनाः Bihar Weather Update 21 March: बिहार में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. मौसम पूरी तरह बदल गया है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज आंधी, बिजली गर्जन के साथ झमाझम बारिश हो रही है. बीते दिन राजधानी पटना समेत पांच जिलों में बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे. बादल में छाए की दिन में भी अंधेरा हो गया. वहीं बीते दिन प्रदेश के 27 जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज पूरा दिन रहेगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आज भी पूरा दिन बारिश रहेगी. हालांकि कल के मुकाबले आज बादल कम गरजेंगे. प्रदेश के कई जिलों में आंशिक बादल छाए रहेंगे और इसके साथ सात हल्की धूप भी दिखने की संभावना है. आज राजधानी समेत भागलपुर, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा आदि में तेज बिजली गिरने के साथ-साथ हल्की बारिश रहेगी. 


इन जिलों में बरसेंगे बादल
पटना समेत कटिहार, भागलपुर. सुपौल, जमुई, मुंगेर, शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्णिया,  गया, जहानाबाद, नालंदा, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में बादल बरसेंगे. इसके साथ-साथ बिजली गिरने की भी मौसम विभाग ने संभावना जताई है. मौसम विभाग ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. 


झमाझम बारिश से बढ़ी किसानों की परेशानी
वहीं बिहार के गया में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके वजह से किसानों को काफी परेशानी और नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. गया में गेहूं की फसल को बारिश से काफी नुकसान पहुंचा है. बारिश के वजह से कहीं -कहीं टमाटर, मटर, गेहूं, आलू आदि की फसल भी खराब हो गई है. जिसके वजह से किसानों की चिंता बढ़ गई है.   


यह भी पढ़ें-यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 31 मार्च तक रद्द रहेंगी बरौनी, छपरा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर जाने वाली ये ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट


यह भी पढ़ें- Jharkhand: मांडू विधायक के कांग्रेस में शामिल होने से बीजेपी खफा, उठाई विधानसभा से अयोग्य घोषित करने की मांग