Bihar Women Kabaddi League 2024: पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग पटना के इंडोर स्टेडियम मे 10 जून से बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के पहला महिला कबड्डी लीग बिहार वुमेन कबड्डी लीग 2024 शुरू होने जा रहा है.
Trending Photos
पटना: खेल के क्षेत्र में बिहार जल्द ही नया इतिहास रचने जा रहा है. बिहार में पहली बार बिहार वूमेन कबड्डी लीग 2024 खेला जाने वाला है. वुमेन कबड्डी लीग का आयोजन 10 जून से 16 जून तक राजधानी पटना में होगा. 7 दिनों तक चलने वाले इस इवेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. बिहार वुमेन कबड्डी लीग 2024 के मुकाबले बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा 10 से 16 जून 2024 तक पाटलिपुत्र खेल परिसर ,कंकड़बाग ,पटना के इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है. इसके साथ ही बिहार में पहली बार कबड्डी में बेटियों का दम दिखेगा.
बिहार वूमेन कबड्डी लीग 2024 में सीतामढ़ी सेंटीनेल्स ,मगध वरियर्स ,सारण स्ट्राइकर्स , पटना पेलिकंस , नालंदा निंजास और सीवान टाइटेंस के नाम से छह टीमें खेलने वाली हैं. 10 से 16 जून तक पाटलिपुत्र खेल परिसर में रोज 6 मैच खेले जाएंगे. हर टीम प्रतिदिन दो मैच खेलेगी और इस टूर्नामेंट में कुल 34 मैच खेले जाएंगे. इस लीग की विजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट के अलावा विजेता टीम को 1,50,000, उपविजेता को 1,00,000 तथा तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 50,000 का नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा.
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्र संकरण ने बताया कि पहली बार इस तरह का आयोजन बिहार में किया जा रहा है. अच्छा मौका है अपना हुनर दिखाने के लिए. हम लोगों ने 6 टीम बनाया है हम चाहते हैं कि यहां के खिलाड़ी भी बेहतर प्रदर्शन कर अंतरराष्ट्रीय मैच में भी अपना हुनर दिखाएं. इन्हीं टीम से बिहार के महिला कबड्डी खिलाड़ी के लिए दो टीम तैयार किया जाएगा. नेशनल लेवल के लिए उन खिलाड़ियों को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी.
इनपुट- सनी