Bihar Politics: `पहले लालू यादव की ईंट बजा दें...`, तेजस्वी यादव की चेतावनी पर भाजपा नेता अजय अलोक का पलटवार, गिरिराज सिंह भी भड़के
Bihar News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों को चेतावनी दी है और हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव के ईंट से ईंट बजाने वाले बयान पर भाजपा नेता अजय अलोक और गिरिराज सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है, कहा कि तेजस्वी बिहार में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.
पटना: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों झारखंड दौरे पर हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने बिहार की तत्काल राजनीतिक हालात पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी यादव ने बिहार का माहौल बिगाड़ने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि वे सांप्रदायिकता फैलाने की किसी भी कोशिश के खिलाफ मजबूती से खड़े रहेंगे.
तेजस्वी यादव की चेतावनी
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने प्रदीप सिंह के अररिया में दिए गए भड़काऊ बयान का हवाला देते हुए नीतीश सरकार पर भी तंज कसा और आरोप लगाया कि सांप्रदायिक बयानबाजी करने वाले सांसद को अतिरिक्त सुरक्षा दी गई है. तेजस्वी यादव ने कहा, "मैं बिहार को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने वालों के खिलाफ डटकर खड़ा रहूंगा. अगर किसी ने मुसलमानों पर बुरी नजर डाली, तो उनकी ईंट से ईंट बजा देंगे."
बीजेपी नेता अजय आलोक का पलटवार
इस पर बीजेपी नेता अजय आलोक ने पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव पहले अपने पिता लालू यादव की भूमिका का हिसाब दें, तेजस्वी को ईंट से ईंट बजानी है तो सबसे पहले लालू यादव की ईंट बजा दे क्योंकि, इन्होंने भागलपुर दंगों के मुख्य आरोपी कामेश्वर यादव को 10 साल तक बचाया था.
यह भी पढ़ें- Purnia News: पूर्णिया में बड़ी मस्जिद के पास दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी, क्षेत्र में तनाव
गिरिराज सिंह भी भड़के
इस बीच, गिरिराज सिंह ने भी हिंदू स्वाभिमान यात्रा के संबंध में तेजस्वी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. गिरिराज ने कहा, "तेजस्वी यादव कहते हैं कि वे ईंट से ईंट बजा देंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि बाकी लोग चूड़ियां पहनकर बैठे हैं." उन्होंने तेजस्वी पर आरोप लगाया कि वे सांप्रदायिक तनाव बढ़ाना चाहते हैं और हिंदू विरोधी बयान दे रहे हैं. गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि लालू और तेजस्वी यादव ने रोहिंग्याओं का समर्थन किया है और बिहार में जंगलराज की वापसी के प्रयास कर रहे हैं.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!