BJP MLA Rashmi Verma: नरकटियागंज की भाजपा विधायक के खिलाफ FIR दर्ज, लगा ये संगीन आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1542571

BJP MLA Rashmi Verma: नरकटियागंज की भाजपा विधायक के खिलाफ FIR दर्ज, लगा ये संगीन आरोप

BJP MLA Rashmi Verma: जानकारी के मुताबिक, दर्ज FIR के अनुसार बताया गया है कि आरोपियों ने प्राचार्य के स्थायी निवास के कक्ष का ताला तोड़ दिया और उसमें रखे कागजात और अन्य सामान लेकर चले गए है. प्राचार्य ने आरोप लगाया है कि अवकाश लेकर पटना अपने अधिवक्ता से मिलने गया था.

BJP MLA Rashmi Verma: नरकटियागंज की भाजपा विधायक के खिलाफ FIR दर्ज, लगा ये संगीन आरोप

पटनाः BJP MLA Rashmi Verma: नरकटियागंज विधानसभा की विधायक भाजपा विधायक के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. रश्मि वर्मा के ऊपर चोरी का आरोप लगा है. आरोप है कि उन्होंने कॉलेज में ताला तोड़कर कागजात चोरी किए हैं. इस मामले में कॉलेज के हेडमास्टर ने विधायक के खिलाफ शिकारपुर थाने में केस दर्ज करवाया है. इस मामले में 20-25 अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है. 

इस मामले में दर्ज हुई FIR
जानकारी के मुताबिक, दर्ज FIR के अनुसार बताया गया है कि आरोपियों ने प्राचार्य के स्थायी निवास के कक्ष का ताला तोड़ दिया और उसमें रखे कागजात और अन्य सामान लेकर चले गए है. प्राचार्य ने आरोप लगाया है कि अवकाश लेकर पटना अपने अधिवक्ता से मिलने गया था. वहीं बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा ने बताया कि ' विकास के कार्यों को बढ़ावा देने को लेकर चलते हमारे ऊपर झूठा आरोप लगाया जा रहा है, जबकि मैं प्राचार्य अभयकांत तिवारी के साथ कॉलेज में थी. मुझ पर लगाये गये जो भी आरोप है वह गलत हैं.'

ताला तोड़कर कागज चोरी
प्राचार्य ने बताया कि 'असल में कॉलेज का प्रभार विवेक पाठक के पास था. इसी बीच बीते 17 जनवरी को मुझे सूचना मिली कि आरोपित कॉलेज में जबरन घुस गए है. भीड़ के साथ विधायक को कॉलेज में घुसता देख प्रभारी प्राचार्य भी वहां से भाग गए, वहीं विधायक और अन्य लोगों ने प्राचार्य कक्ष समेत अन्य कमरों का ताला तोड़कर सभी जरूरत के कागजात चुरा ले गए.' इस मामले में 20 से 25 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. इसके अनुसार बताया गया है कि आरोपियों ने प्राचार्य के स्थायी निवास के कक्ष का ताला तोड़ दिया. उसमें रखे कागजात और अन्य सामान लेकर चले गए हैं.

 

Trending news