BPSSC Result:पुलिस सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, परीक्षार्थी देखें कटऑफ
Advertisement

BPSSC Result:पुलिस सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, परीक्षार्थी देखें कटऑफ

बीपीएसएससी के अनुसार भर्ती के हिसाब से एसआई पदों के लिए 1998 अभ्यर्थियों और सार्जेंट पदों के लिए 215 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. एसआई के लिए चयनित उम्मीदवारों में 1256 पुरुष और 742 महिला अभ्यर्थी हैं. वहीं सार्जेंट पद के लिए 131 पुरुष व 84 महिला अभ्यर्थी हैं. 

BPSSC Result:पुलिस सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, परीक्षार्थी देखें कटऑफ

BPSSC Result : बिहार में पुलिस सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) द्वारा जारी हो गया है. महीने भर से परीक्षा के परिणाम का इंतजार करने वाले परीक्षार्थी अपना परिणाम बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर अंतिम परिणाम चेक कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि यह भर्ती बिहार पुलिस में एसआई के 1998 और सार्जेंट के 215 पदों को भरने के लिए हो रही थी.

किस पद पर कितनी होगी भर्ती
बीपीएसएससी के अनुसार भर्ती के हिसाब से एसआई पदों के लिए 1998 अभ्यर्थियों और सार्जेंट पदों के लिए 215 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. एसआई के लिए चयनित उम्मीदवारों में 1256 पुरुष और 742 महिला अभ्यर्थी हैं. वहीं सार्जेंट पद के लिए 131 पुरुष व 84 महिला अभ्यर्थी हैं. 

भर्ती के लिए क्या थी प्रक्रिया
बीपीएसएससी के अनुसार अभ्यर्थियों के शारीरिक जांच-माप परीक्षण 10 जून से 26 जून तक बीएस कॉलेज, दानापुर कैंपस में आयोजित किए थे. पीईटी के लिए 14,856 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. इसमें एसआई डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड के लिए 2,955 पुरुष अभ्यर्थियों ने क्वालिफाई किया और एसआई सार्जेंट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड के लिए 2,640 महिला अभ्यर्थियों ने क्वालिफाई किया. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में पुरुषों में 2,955 में से 2,942 पास हुए जबकि महिलाओं में 2,606 पास हुईं. एसआई पद के लिए 2942 पुरुष और 2606 महिलाएं फिट पाई गईं जबकि सार्जेंट पद के लिए 711 पुरुष व 2606 महिलाएं फिट पाईं गईं. या कुल 5548 अभ्यर्थी भर्ती के लिए फिट पाए गए। इसके बाद सीरियल नंबर 1 से 5548 तक मेरिट बनाई गई. पोस्ट वाइज और कैटेगरी वाइज मेरिट लिस्ट तैयारी की गई. 

भर्ती के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की कटऑफ
कैटेगरी     मार्क्स    प्रतिशत
जनरल     149.4     74.7 
ईडब्ल्यूएस     147.2 73.6 
बीसी     149.4 74.7 
ईबीसी     147.2 73.6 
एससी     138.4 69.2 
एसटी     138.6 69.3 

भर्ती के लिए महिला अभ्यर्थियों की कटऑफ
कैटेगरी       मार्क्स        प्रतिशत
जनरल       142.8       71.4 
ईडब्ल्यूएस  138.4      69.2 
बीसी          138.4      69.2 
ईबीसी        131.8      65.9 
एससी        108.0       54.0 
एसटी         113.6      56.8 

ये भी पढ़िए- Railway Recruitment 2022: रेलवे में नौकरी हासिल करने का मौका, इतने पदों पर निकली वैकेंसी, 35000 होगा वेतन

Trending news