बिहार में कैबिनट मीटिंग हुई खत्म, नीतीश सरकार ने बूस्टर डोज को लेकर ये बड़ा फैसला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1157419

बिहार में कैबिनट मीटिंग हुई खत्म, नीतीश सरकार ने बूस्टर डोज को लेकर ये बड़ा फैसला

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग खत्म हो गई है. इस मीटिंग में 26 एजेंडों पर मुहर लगा दी गई है.

 (फाइल फोटो)

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग खत्म हो गई है. इस मीटिंग में 26 एजेंडों पर मुहर लगा दी गई है. मीटिंग के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने कैबिनेट द्वारा स्वीकृत एजेंडे के बारे में जानकारी दी. 

इस दौरान उन्होंने बताया कि बिहार में अब कोविड वैक्सीन का बूस्टर डोज फ्री में लगाया जाएगा.  जिसके बाद अब बिहार में 18 से लेकर 59 वर्ष आयु के लोगों को कोविड-19 का बूस्टर डोज निशुल्क दिया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार ने 1,314.15 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है.

केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को प्राइवेट अस्पताल में पैसे दे कर कोविड वैक्सीन का तीसरा डोज लेना था. सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन के दो डोज फ्री में दी जा रही है. लेकिन अब बिहार में अब  तीसरी डोज यानी बूस्टर डोज के लिए कोई भी पैसा नहीं देना होगा. 

सरकार द्वारा लिए गए ये फैसले 

  • बिहार नगरपालिका निर्वाचन संसोधन 2022 की स्वीकृति दे दी गई है. जिसके बाद अब मेयर और डिप्टी मेयर का सीधे निर्वाचन होगा.
  • जमुई के तत्कालीन सिकंदरा सीओ धर्मेंद्र कुमार भारती को बर्खास्त कर दिया जाएगा 
  • राजस्व सेवा के अधिकारी मनोज झा को जबरन रिटायरमेंट दे दिया गया है. वो बांका में तैनात हैं.
  • ITI में 118 पदों का सृजन. अनुदेशक का पद सृजित.
  • सम्राट अशोक जयंती को राजकीय समारोह का दर्जा दे दिया गया है. ये जयंती चैत शुक्ल पक्ष अष्टमी के दिन मनाई जाएगी. सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर में राजकीय समारोह मनेगा. 
  • बाबा केवल स्थान मेला समस्तीपुर को राजकीय मेला का दर्जा मिला. 
  • समस्तीपुर अमर सिंह हजरत शिउरा को राजकीय दर्जा मिला. 
  • मुंगेर और पूर्वी चंपारण जिले में मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल बनाया जाएगा. ये अस्पताल 603.63 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा. दोनों जगह कॉलेज और 
  • हॉस्पिटल निर्माण पर कुल 1,207 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे.
  • इसके अलावा नए हॉस्पिटल और कॉलेज बनाये जाने पर स्वीकृति दी गई

 

Trending news