Aadhar card : आधार में अपना पता बदलना आसान है. सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा. यहां 'MY Aadhaar' ऑप्शन को चुनें और फिर 'Update Your Aadhaar' कॉलम में जाएं. वहां 'Update Demographics Data Online' पर क्लिक करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इसके बाद आप UIDAI के सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) ssup.uidai.gov.in पर पहुंचेंगे. यहां 'Proceed to Update Aadhaar' का ऑप्शन दिखेगा उसे चुनें. आपसे आधार नंबर और कैप्चा कोड पूछा जाएगा, उन्हें भरें. फिर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आएगा OTP जिसे डालकर सबमिट करें.


OTP के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें दो ऑप्शंस होंगे. 'Update Demographics Data' पर क्लिक करें और वहां 'एड्रेस' को चुनें. उसके बाद आपको वैध दस्तावेज़ की स्कैन कॉपी सबमिट करनी होगी और 'Proceed' पर क्लिक करना होगा.


इसके बाद आपको पुराना पता दिखाई देगा और आपको नीचे कुछ व्यक्तिगत विवरण और वैध दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे. आप इसे पूर्वावलोकन करके देख सकते हैं. जब आप फाइनल सबमिट करेंगे. आपको एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) मिलेगा. इस URN की मदद से आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपने आधार का एड्रेस देख सकते हैं.


ये भी पढ़िए-  IND vs AUS Final: 1983 के वर्ल्ड कप में कपिल देव की टीम की तरह क्या करिश्मा कर पाएगी रोहित की टीम!