रामनवमी को लेकर पटना में सुरक्षा टाइट, ट्रैफिक व्यवस्था में हुआ बदलाव, यहां जानें नया रूट
Patna News: आज यानि 17 अप्रैल को रामनवमी का महापर्व है. इसको लेकर पटना में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. ये बदलाव आज 11 बजे तक लागू रहेंगे. इसके अलावा कई रूट पर गाड़ियों का परिचालन ही बंद कर दिया है.
पटना: Patna News: आज यानि 17 अप्रैल को रामनवमी का महापर्व है. इसको लेकर पटना में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. ये बदलाव आज 11 बजे तक लागू रहेंगे. इसके अलावा कई रूट पर गाड़ियों का परिचालन ही बंद कर दिया है. तो आइये जानते हैं, आज कौन से रूट पर क्या बदलाव किया गया है.
पटना की ट्रैफिक व्यवस्था में हुआ बदलाव
डाकबंगला चौराहा से पटना जंक्शन के बीच वाहनों का परिचालन नहीं होगा.
आर ब्लॉक से जीपीओ गोलंबर और पटना जंक्शन की ओर वाहनों का परिचालन नहीं होगा.
वीरचंद पटेल पथ से अदालतगंज रोड पर भी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है.
अदालतगंज रोड पर पूरब से पश्चिम की ओर जाने वाला ट्रैफिक वन वे रखा गया.
गोरियाटोली और करविगहिया से पटना जंक्शन आने वाले वाहनों को जमाल रोड से यू टर्न लेकर वापस जाना होगा.
बुद्ध मार्ग फ्लाईओवर के नीचे वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है.
एग्जीबिशन रोड से गोरियाटोली तक वाहनों के जाने की अनुमति लेकिन जमाल रोड दक्षिण से वाहन यू टर्न लेंगे.
किये गए हैं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
रामनवमी के पर्व को देखते हुए 16 की रात नौ बजे से 17 अप्रैल तक दो शिफ्ट में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. इसको लेकर एसएसपी राजीव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि महावीर मंदिर, पटना जंक्शन गोलंबर से लेकर आसपास कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किये गए हैं. वहीं, 51 जुलूस को मंजूरी भी मिली है. पूरे शहर में आज जुलूस डाकबंगला गोलंबर तक आते हैं. ऐसे में यहां सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. एसपी और डीएसपी खुद ही सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी कर रहे हैं. महावीर मंदिर परिसर के आसपास भी पुलिस बल की तैनाती हैं. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे से भी