बिहार में अवैध शराब पर प्रशासन सख्त, लेकिन 51 गिरफ्तारियों के बाद हुआ यह कांड
जहां एक ओर अवैध शराब कारोबारियों पर और पीने वालों पर पुलिस शिकंजा कस रही है वहीं, दूसरी ओर जिला प्रशासन छपरा में शराब से हुई मौत के बाद ग्रामीणों के साथ बैठक कर लोगों में जागरुक बनाने का काम कर रही है.
छपरा: बिहार के छपरा में हुई जहरीली शराब से मौत के बाद उत्पाद विभाग की पुलिस अलर्ट मोड़ में आ गयी है. जहां भी शराब बेचने और पीने की सूचना मिल रही है, पुलिस कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला जहानाबाद का है, जहां उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुई शराब पीने और बेचने के मामले में 51 लोगों को गिरफ्तार किया.
छह महिला समेत 8 शराब कारोबारी गिरफ्तार
खबर के मुताबिक पकड़े गए लोगों में छह महिला समेत 8 शराब कारोबारी है, जबकि 43 शराबी हैं. इस मामले में बयान देते हुए उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम ने विशेष अभियान चलाकर जिले के टाउन थाना, परस बिगहा, हुलासगंज समेत अन्य थाना क्षेत्रों छापामारी की गई. छापेमारी के क्रम में अलग-अलग जगहों से कुल 49 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें छह महिला एवं 8 पुरुष शराब कारोबारी के साथ 43 शराबी शामिल हैं.
शराब से मौत के बाद पुलिस का नया अभियान
साथ ही, उन्होंने बताया कि छापेमारी करते समय कई जगहों से भारी मात्रा में जाबा महुआ को नष्ट करते हुए 15 लीटर देसी शराब भी बरामद किया गया है. पकड़े गए सभी लोगों पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उत्पाद अधीक्षक के मुताबिक छपरा में हुए शराब से मौत के बाद इस अभियान को और तेज किया जाएगा.
जिला प्रशासन की ग्रामीणों के साथ बैठक
जहां एक ओर अवैध शराब कारोबारियों पर और पीने वालों पर पुलिस शिकंजा कस रही है वहीं, दूसरी ओर जिला प्रशासन छपरा में शराब से हुई मौत के बाद ग्रामीणों के साथ बैठक कर लोगों में जागरुक बनाने का काम कर रही है. जिला प्रशासन के निर्देश पर बहरौली गांव के ब्रह्मस्थान के पास ग्रामीणों की एक बैठक बुलाई गई. जिसमें डीटीओ और अंचलाधिकारियों ने ग्रामीणों को शराब के नुकसान से बचने के लिये जागरूक किया.
सख्ती के बाद भी हुआ कांड
बता दें कि सारन जिला के मसरख में शराब कांड से 43 लोगों की मौत हो गई है. लेकिन जहरीली शराब से इतने लोगों की मौत हो जाने के बाद भी ग्रामीणों में जागरुकता की कमी नजर आ रही है. खबर के मुताबिक, मसरख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज (शुक्रवार) सुबह दो लोग लाए गए जिन्होनें रात को शराब का सेवन किया था. उन्हें आंख से धुंधला दिखाई देने के बाद उनके परिवार के लोग हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. प्रशासन के तमाम सख्तियों और उपाए के बावजूद इस इलाके में अभी भी अवैध शराब खरीदे और बेचे जा रहे हैं.