पटनाः बांगलादेश के बीकेएसपी स्पोर्ट्स विलेज इंदौर स्टेडियम में चल रहे अंतरराष्ट्रीय बीजी कराटे चैंपियनशिप में छपरा के रहने वाले नीरज कुमार ने ब्लैक बेल्ट कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीतकर झारखंड समेत देश का नाम रोशन किया.
Trending Photos
पटनाः बांगलादेश के बीकेएसपी स्पोर्ट्स विलेज इंदौर स्टेडियम में चल रहे अंतरराष्ट्रीय बीजी कराटे चैंपियनशिप में छपरा के रहने वाले नीरज कुमार ने ब्लैक बेल्ट कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीतकर झारखंड समेत देश का नाम रोशन किया. इस चैंपियनशिप में बांग्लादेश के साथ भारतवर्ष, नेपाल,श्रीलंका की टीम ने भी कराटे में हिस्सा लिया था.
नीरज ने स्वर्ण पदक जीत झारखंड का किया नाम रोशन
गुनराजपुर गांव निवासी नवलाख राय के पुत्र नीरज कुमार ने बांगलादेश के बीकेएसपी स्पोर्ट्स विलेज इंदौर स्टेडियम में चल रहे अंतरराष्ट्रीय बीजी कराटे चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इनकी जीत से झारखंड में खुशी की लहर उमड़ रही है. हर कोई नीरज के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहा है.
नीरज से झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने की मुलाकात
बांगलादेश के बीकेएसपी स्पोर्ट्स विलेज इंदौर स्टेडियम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बीजी कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता नीरज कुमार ने झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस से राजभवन में मुलाकत की. रमेश बैस ने कहा कि नीरज बिहार झारखंड समेत पूरे देश का नाम रोशन किया है. स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि इससे भी अच्छा प्रदर्शन करके देश के नाम रोशन करें, इस अवसर पर कोच सिंहान एल नागेंद्र राव, उपाध्यक्ष कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया की टीम भी उपस्थित थे.