Chhapra News: अंतिम चरण में सोनपुर मेले की तैयारी, देशभर के साधु संतों का होने लगा जुटान
Bihar News: विश्वविख्यात हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले की तैयारी अपने अंतिम चरण में है. सरकारी तथा गैर सरकारी प्रदर्शनियों का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है.
छपराः विश्वविख्यात हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले की तैयारी अपने अंतिम चरण में है. सरकारी तथा गैर सरकारी प्रदर्शनियों का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है. हालांकि 24 घंटे बाद उद्घाटन होने वाले इस मेले का उद्घाटन के दिन आधा अधूरा स्वरूप ही उभर कर सामने आएगा. जिस धीमी गति से सरकारी प्रदर्शनियों का काम यहां हो रहा है उसमें यह संभव नहीं की एक दिन में सब कुछ बनकर तैयार हो जाए.
दूसरी ओर मेले में अनेक गर्म कपड़ों की दुकान खुल गई हैं और बिक्री भी हो रही है. जबकि अधिकांश दुकानें अभी निर्माण अधीन ही है. गुरुवार को कृषि प्रदर्शनी के निर्माण का कार्य चल रहा था. इस बार मेले में अधिक संख्या में खेल तमाशा नजर आएंगे. कहीं झूला तो कहीं डिज्नीलैंड तो कहीं मछलियों का अंडरवाटर प्रदर्शन देखने को मिलेगा. इसके अलावा लगातार 25 नवंबर से मेला के समापन की तिथि तक अनेक प्रकार के इवेंट आयोजित किए जाएंगे.
इसमें दंगल वॉलीबॉल फुटबॉल रस्साकशी नौका दौड़ एवं वाटर केयरिंग आदि शामिल है. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से यह स्पष्ट नहीं हो सकता है कि इस विश्व प्रसिद्ध मेले का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव केनकर कमल से होगा. इधर अंग्रेजी बाजार में डीएम डीआईजी एसपी के अलावे अनेक विभागों के वरीय अधिकारियों का शिविर लगाया जा रहा है. मेले के दौरान इन शिविरों में अधिकारियों का आवास होता है.
इसी अंग्रेजी बाजार में पुलिस लाइन भी मेला भर के लिए बनाया जाता है. इधर घोड़ा बाजार में घोड़े का आगमन शुरू हो चुका है. लोअर बैल हटा में भी काफी कम संख्या में बैलों की जोड़ी आ गई है. बड़े पशुओं का आगमन बंद होने के बाद अब घोड़े और राजस्थानी बकरियां ही मेले की शोभा बढ़ा रही है. रामायण वाले मंच पर योगा और मैंने टेशन शिविर के अलावे युवाओं के लिए टॉक शो, फैशन शो और इन्वेस्टर समिट होगा.
डीएम ने बताया कि संस्कृति मंच पर राष्ट्रीय कलाकारों के अलावा स्थानीय कलाकारों के साथ विकलांगों के द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमे मेला के पौराणिकता के साथ आधुनिकता के साथ मेले को और उपयोगी बनाया जाएगा. पुस्तक मेला और अन्य ऐसे इवेंट को शामिल किया जाएगा जो युवाओं के लिए उपयोगों होगा.
इनपुट- राकेश कुमार सिंह
यह भी पढ़ें- CBSE CTET January 2024 Date: आगे बढ़ी सीटीईटी परीक्षा के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख, डायरेक्ट इस लिंक से करें अप्लाई