Bihar Politics: क्या खत्म हो गया है सीएम नीतीश का जनाधार, RJD के मंत्री के इस बयान से गरमाई बिहार की सियासत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1532251

Bihar Politics: क्या खत्म हो गया है सीएम नीतीश का जनाधार, RJD के मंत्री के इस बयान से गरमाई बिहार की सियासत

Bihar Politics: राजद की ओर से लगातार आ रहे ऐसे बयानों के बाद, भाजपा अब खुल कर कहने लगी है कि जल्द ही सीएम नीतीश कुमार से कुर्सी छिन सकती है.इसके साथ ही सियासी गलियारों में ये सवाल तेजी से तैरने लगा है कि क्या बिहार में सीएम नीतीश का जनाधार खत्म हो चुका है

Bihar Politics: क्या खत्म हो गया है सीएम नीतीश का जनाधार, RJD के मंत्री के इस बयान से गरमाई बिहार की सियासत

पटनाः Bihar Politics: बिहार की राजनीति में घमासान जारी है. जदयू और राजद के गठबंधन से बनी महागठबंधन सरकार गांठे ढीली पड़ती लग रही है. राजद के कई विधायक और मंत्री डिप्टी सीएम तेजस्वी के सीएम बनने की बात कह चुके हैं. भाजपा कई दिनों से यह कह ही रही है कि बिहार की राजनीति में बड़ा खेल होगा और नीतीश कुमार अधिक दिनों के सीएम नहीं है. इन सारे बयानों के बीच सुधाकर सिंह का सीएम नीतीश के खिलाफ खुला विरोध छेड़ देना और इस पर राजद की ओर से कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं देना भी जदयू का खला तो खूब, लेकिन सीएम नीतीश चुप ही रहे हैं.अब रामचरित मानस वाले विवाद से सुर्खियों में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने एक नया शिगूफा छेड़ दिया है. अपने ट्वीट में उन्होंने 'तेजस्वी बिहार' लिखकर एक बार फिर तेजस्वी यादव को सीएम बनाए जाने के विवाद को हवा दे दी है.

राजद के मंत्री ने किया एलान
राजद की ओर से लगातार आ रहे ऐसे बयानों के बाद, भाजपा अब खुल कर कहने लगी है कि जल्द ही सीएम नीतीश कुमार से कुर्सी छिन सकती है.इसके साथ ही सियासी गलियारों में ये सवाल तेजी से तैरने लगा है कि क्या बिहार में सीएम नीतीश का जनाधार खत्म हो चुका है? मंगलवार को भाजपा नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने अपने ट्वीट में खुल कर यह बात कही है. 'उन्होंने कहा कि आरजेडी के मंत्री ने एलान कर दिया है कि तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री होंगे. नीतीश कुमार का जनाधार खत्म हो गया है. उनको अब शर्म आनी चाहिए.'

सम्राट चौधरी ने किया ट्वीट
सम्राट चौधरी ने ट्वीट में सीएम को निशाने पर लेते हुए लिखा कि “बिहार राजद के मंत्री का ऐलान तेजस्वी होंगे बिहार के मुख्यमंत्री. बिहार में नीतीश कुमार जी का जनाधार खत्म हो चुका है तथा उनकी राजनीतिक हैसियत भी समाप्त हो चुकी है. अब तो नीतीश कुमार जी शर्म कीजिए. हालांकि अपने ट्वीट में चौधरी ने किसी भी आरजेडी कोटे से मंत्री का नाम नहीं लिया है, लेकिन सोमवार को बी बिहार के शिक्षा मंत्री ने एक ट्वीट में कहा था कि शिक्षित बिहार, तेजस्वी बिहार. उनके इस ट्वीट को लेकर भी कई तरह के सियासी मायने लगने लगे. कहा गया कि लगता है बिहार अब तेजस्वी के ही नेतृत्व में आगे बढ़ेगा.

 

Trending news