Bihar: जैविक खेती से जुड़े 21,608 किसानों को मिलेगी कृषि इनपुट अनुदान और निःशुल्क प्रमाणीकरण की सुविधा
Advertisement

Bihar: जैविक खेती से जुड़े 21,608 किसानों को मिलेगी कृषि इनपुट अनुदान और निःशुल्क प्रमाणीकरण की सुविधा

Bihar Samachar: बिहार में गंगा नदी के दोनों किनारे के पास के 13 जिलों को मिलाकर जैविक काॅरिडोर बनाया गया है.

21,608 किसानों को मिलेगी कृषि इनपुट अनुदान-निःशुल्क प्रमाणीकरण की सुविधा. (फाइल फोटो)

Patna: बिहार में जैविक खेती से जुड़े 21,608 किसानों को सरकार कृषि इनपुट अनुदान और निःशुल्क प्रमाणीकरण की सुविधा दे रही है. 

इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि 'बिहार में गंगा नदी के दोनों किनारे के पास के 13 जिलों को मिलाकर जैविक काॅरिडोर बनाया गया है. इस योजना में किसानों को जैविक खेती के लिए कृषि इनपुट अनुदान तथा निःशुल्क प्रमाणीकरण की सुविधा दी जा रही है. अब तक 188 कृषक उत्पादक संगठनों को इस योजना में शामिल किया गया है. जिसमें 21,608 किसान शामिल हैं.'

ये भी पढ़ें- CM नीतीश ने समीक्षा बैठक में लिया फैसला, 15 जून तक 3 लाख मेट्रिक टन से अधिक गेहूं की होगी खरीद

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, 'जैविक खेती की इस योजना के कार्यान्वयन के फलस्वरूप रासायनिक उवर्रकों का प्रयोग कम होगा, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ गंगा को स्वच्छ रखने के प्रयासों को पूरा करने में सहायता मिलेगी.'

Trending news