Coronavirus Cases: कोरोना ने पकड़ी रफ्तार! सक्रिय मरीजों की संख्या पहुंची 872, जानें अपने जिले का हाल
Advertisement

Coronavirus Cases: कोरोना ने पकड़ी रफ्तार! सक्रिय मरीजों की संख्या पहुंची 872, जानें अपने जिले का हाल

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है. प्रदेश में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 872 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग की माने तो शुक्रवार को पटना में 45 सहित राज्य में कोरोना के 132 नए मामले सामने आए.

 (फाइल फोटो)

Patna: बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है. प्रदेश में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 872 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग की माने तो शुक्रवार को पटना में 45 सहित राज्य में कोरोना के 132 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 872 तक पहुंच गई. गुरुवार को राज्य में 179 नए मरीज मिले थे.

 

लगातार बढ़ रही है कोरोना मरीजों की संख्या

मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. राज्य में 24 अप्रैल को सक्रिय मरीजों की संख्या 824 थी जबकि 26 अप्रैल को यह 844 तक पहुंच गया. शुक्रवार को राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 872 तक हो गई है.

आंकड़ों पर गौर करें तो राज्य में संक्रमण दर में भी लगातार वृद्धि हो रही है. 18 अप्रैल को राज्य में संक्रमण दर 0.251 फीसदी थी जो 27 अप्रैल को बढ़ कर 0.373 प्रतिशत तक पहुंच गई. चिकित्सकों के मुताबिक, इस बार खांसी और बुखार के लक्षण वाले मरीज ज्यादा आ रहे हैं. ऐसे मरीजों को लक्षण के आधार पर दवाइयां दी जा रही है. चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना के मरीज दवा लेकर 10 दिनों के अंदर निगेटिव भी हो जा रहे हैं.

जानें किस दिन कितने मरीज मिले

21 अप्रैल-133
22 अप्रैल-198
23 अप्रैल-133
24 अप्रैल-87
25 अप्रैल-118
26 अप्रैल-163
27 अप्रैल -179

जानें एक सप्ताह में कितने बढ़े एक्टिव केस 

21 अप्रैल-784
22 अप्रैल-860
23 अप्रैल-857
24 अप्रैल-824
25 अप्रैल-824
26 अप्रैल-844
27 अप्रैल-856

(इनपुट एजेंसी)

Trending news