पटना: Daily Aaj Tuesday Ka Panchang 29 November: आज का पंचांग आपके लिये शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है. कल मंगलवार है. मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है. मंगलवार के दिन भगवान हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) या फिर सुंदरकांड (Sunderkand Path) का पाठ करना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी अपने भक्तों की सारी पीड़ाएं और संकटों को दूर कर देते हैं. कहा जाता है कि हनुमान जी की पूजा करते वक्त कई बातों का ध्यान रखना चाहिए, वरना हनुमान जी रूठ भी जाते है. कई लोग मंगलवार को हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए व्रत भी करते है. हनुमान जी के व्रत करने के दौरान खास ध्यान रखना पड़ता है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चलिए जानते है कि आज के पंचांग में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-  


आज विक्रम संवत 2079 मार्गशीर्ष शुक्ल षष्ठी तिथि मंगलवार है. आज षष्ठी तिथि प्रातः 11:04 तक रहेगी, तदुपरांत सप्तमी तिथि आरंभ हो जाएगी. आज श्रवण नक्षत्र प्रात काल में 8.38 तक रहेगा, तदुपरांत धनिष्ठा नक्षत्र आरंभ हो जाएगा. आज सूर्योदय के समय ध्रुव योग की स्थिति रहेगी. आज चंद्रमा सायं 7:51 तक मकर राशि में चलायमान रहेंगे, तदोपरांत कुंभ राशि में आ जाएंगे. आज अभिजीत मुहूर्त का समय मध्याह्न 12:05 से 12:45 तक रहेगा. आज अमृत काल रात्रि 9:25 से 10:55 तक है. आज राहुकाल मध्यान्ह में 3:06 से 4:26 तक रहेगा. आज पंचक है. द्विपुष्कर योग रवि योग एवं चंपा षष्ठी है. 


आज का पंचांग 
आज विक्रम संवत 2079 
मार्गशीर्ष शुक्ल 
षष्ठी तिथि मंगलवार  
आज षष्ठी तिथि प्रातः 11:04 बजे तक रहेगी 
तदुपरांत सप्तमी तिथि आरंभ हो जाएगी 
आज श्रवण नक्षत्र प्रात काल में 8.38 बजे तक रहेगा 
तदुपरांत धनिष्ठा नक्षत्र आरंभ हो जाएगा 
आज सूर्योदय के समय ध्रुव योग की स्थिति रहेगी 
आज चंद्रमा सायं 7:51 बजे तक मकर राशि में चलायमान रहेंगे 
तदोपरांत कुंभ राशि में आ जाएंगे 
अभिजीत मुहूर्त का समय मध्याह्न 12:05 बजे से 12:45 बजे तक रहेगा 
आज अमृत काल रात्रि 9:25 बजे से 10:55 बजे तक है 
राहुकाल मध्यान्ह में 3:06 बजे से 4:26 बजे तक रहेगा 
आज पंचक है 
द्विपुष्कर योग रवि योग एवं चंपा षष्ठी है


यह भी पढे़ं- Horoscope Today 28 November 2022: आज इन तीन राशि वालों को मिलेंगे नौकरी के अच्छे मौके, जानें कैसा बीतेगा आपका दिन