पीएसपीसीएल में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार का कम से कम मैट्रिक या इसके समकक्ष स्तर का पंजाबी उत्तीर्ण होना चाहिए.
Trending Photos
पटनाः PSPCL Recruitment 2022: पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने असिस्टेंट लाइनमैन के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इस भर्ती परीक्षा में जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार शामिल होना चाहते हैं वो अधिकारिक वेबसाइट pspcl.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती के जरिए 1690 पदों को भरा जाएगा.
पीएसपीसीएल के लिए क्या होगी शैक्षिक योग्यता
पीएसपीसीएल में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार का कम से कम मैट्रिक या इसके समकक्ष स्तर का पंजाबी उत्तीर्ण होना चाहिए. भर्ती की अंतिम तारीख 29 अगस्त है. इच्छुक उम्मीदवार को 29 अगस्त से पहले ही नौकरी के लिए आवेदन करना पड़ेगा. अगर कोई समय रहते अपना आवेदन नहीं कर पाता है तो वह भर्ती के लिए अपना अवेदन नहीं कर पाएगा.
भर्ती के लिए क्या होगी आयु सीमा और कितना मिलेगा वेतन
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को बतौर वेतन प्रतिमाह 6400 से 20,200 और 3400 रुपये ग्रेड पे दिए जाएंगे. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. बता दें कि आवेदन करने की शुरुआत तिथि 31 जुलाई 2022 है. साथ ही आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अगस्त 2022 है.
ये भी पढ़िए- BRO Recruitment 2022: बीआरओ में निकली बंपर भर्ती, उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन