अयांश के इलाज के लिए आगे आए Tejpratap Yadav, 16 करोड़ की वैक्सीन को लेकर कही ये बड़ी बात
Advertisement

अयांश के इलाज के लिए आगे आए Tejpratap Yadav, 16 करोड़ की वैक्सीन को लेकर कही ये बड़ी बात

Bihar News: तेजप्रताप यादव ने कहा कि अयांश को मदद के लिए वैक्सीन की जरूरत है लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि सरकार इंजेक्शन दिलाने में लेट क्यों कर रही है. 

 

राजद नेता तेजप्रताप यादव ने अयांश के लिए मांगी मदद (फाइल फोटो)

Patna: पटना में 9 महीने के मासूम अयांश (Ayansh) की जान बचाने के लिए राजद नेता तेजप्रताप यादव (Tejpratap yadav) आगे आए हैं. तेजप्रताप ने ट्वीट कर कहा है कि आप तमाम देशवासियों से मेरा हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि बिहार का बेटा आयांश को जितना संभव हो सके उतना सहायता राशि प्रदान करें. 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तस्वीरों के माध्यम से आयांश का BANK DETAILS आप सबों के साथ साझा कर रहा हूं. आप सब लोग अयांश को मदद करें. राजद नेता ने कहा कि अयांश को मदद के लिए वैक्सीन की जरूरत है. सरकार लेट क्यों कर रही, अयांश को 16 करोड़ की वैक्सीन दिलाए.

दरअसल, अयांश को दुर्लभ मस्क्युलर अट्रोफी नामक बीमारी है, जो जानलेवा है और इसके इलाज के लिए जिस इंजेक्शन की जरूरत है उसकी कीमत 16 करोड़ रुपए है. अब ऐसे में अयांश के पिता आलोक कुमार सिंह बेहद परेशान हैं ओर आम लोगों के साथ सरकार से भी मदद की अपील कर रहे हैं. वहीं, पटना के कुछ युवा क्राउड फंडिंग के जरिए भी अयांश की मदद के लिए आगे आए हैं. 

अयांश की मासूम मुस्कान के पीछे हजारों दर्द
बता दें कि अयांश महज अभी 9 महीने का ही है. लेकिन इस बच्चे की मनमोहक मुस्कान के पीछे काफी दर्द छुपा है. दरअसल, इस बच्चे को करोड़ों लोगों में से किसी एक को होनेवाली दुर्लभ मस्क्युलर अट्रोफी नामक बीमारी है, जो घातक होने के साथ-साथ जानलेवा है. इसके चलते अगर अयांश को सही वक्त पर सही इलाज नहीं मिला तो महज दो साल में इस बच्चे की ये खिलखिलाहट हमेशा के लिए शांत हो जाएगी.

16 करोड़ रुपए ही बचा सकते हैं अयांश की जान
ऐसा नहीं है कि इस बीमारी का इलाज नहीं है, लेकिन जिस इंजेक्शन से अयांश की जान बच सकती है, उस इंजेक्शन की कीमत 1-2 या 10 नहीं बल्कि 16 करोड़ रुपए है. लिहाजा अपने बच्चे की जिंदगी को लेकर मां बाप को कुछ समझ नहीं आ रहा है. 

मां-बाप ने नहीं हारी है हिम्मत
वहीं, अयांश की मां अपने बच्चे की जिंदगी को लेकर बेहद परेशान हैं. लेकिन इतनी घातक और जानलेवा बीमारी के बावजूद मां को इस बात का सौ फीसदी यकीन है कि उसके बच्चे की जान बच जाएगी और इसका कारण है लोगों की मदद से दो अन्य बच्चों की जान बचाने का हौसला. दरअसल, कुछ दिन पहले गुजरात की मासूम इशानी और हैदराबद का 3 साल का बच्चा अयांश भी इसी जानलेवा बीमारी से ग्रसित थे. लेकिन लोगों की क्राउड फंडिंग और वहां की सरकार की मदद ने इन दोनों बच्चों की जान बचा ली. लिहाजा अयांश के पिता आलोक कुमार सिंह और मां सोनी सिंह को इसी बात से हिम्मत मिली है कि लोगों की मदद से उनके बच्चे की भी जान बच जाएगी.

आपकी मदद ही अब अयांश की जिंदगी
क्योंकि दो महीने के अंदर बच्चे को ये इंजेक्शन लगना जरूरी है, लिहाजा आलोक कुमार सिंह लोगों से मदद की अपील कर रहे  हैं. जहां आप क्राउड फंडिंग के जरिए इस बच्चे को जिंदगी दे सकते हैं, इसके लिए अयांश के पिता अपना एकाउंट नंबर भी दे रहे हैं. साथ ही गूगल और Paytm नंबर भी दे रहे हैं ताकि फंड़ इकट्ठा किया जा सके.

बैंक का नाम- सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank Of India)
खाता धारक का नाम- अयांश सिंह (Aayansh Singh)
खाता संख्या-  5121176175
आईएफएससी कोड- CBIN0282384
Google Pay/Paytm No. 9431089721

Trending news