छपराः छपरा के पूर्व विधायक सुरेंद्र शर्मा को पुलिस ने हत्या की सुपारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. दरअसल सुरेंद्र शर्मा ने अपनी ही बेटी की हत्या की सुपारी दी थी. बाकायदा शूटर ने उनकी बेटी पर फायरिंग भी की लेकिन वह बाल-बाल बच गईं. इसी मामले की की छानबीन के दौरान पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो पांडवों गिरोह के सक्रिय शूटर हैं. छोटे सरकार के नाम से कुख्यात शूटर ने पिछले 2 महीने में 7 हत्याओं को अंजाम देकर सनसनी फैला दी थी. गिरफ्तारी के बाद इतना खुलासा किया है कि इसने ही अरवल के पूर्व बीजेपी विधायक चितरंजन शर्मा के दोनों भाइयों की पत्रकार नगर में हत्या की थी. इसके अलावा उनके चाचा और चचेरे भाई की भी हत्या छोटे सरकार ने की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेटी की हत्या की दी थी सुपारी
इसी दौरान यह भी खुलासा हुआ है कि छपरा के पूर्व विधायक सुरेंद्र शर्मा ने अपनी बेटी की हत्या की सुपारी दी थी. दरअसल सुरेंद्र शर्मा की बेटी ने अंतरजातीय विवाह किया है, जिसकी वजह से सुरेंद्र शर्मा बेहद नाराज चल रहे थे और फिर उन्होंने अपनी ही बेटी की हत्या की सुपारी दे डाली, जिसमें उनका साथ दिया उनके सहयोगी ज्ञानेश्वर शर्मा ने. पुलिस का कहना है कि छोटे सरकार और उसकी गिरफ्तारी बेहद अहम है, क्योंकि इन अपराधियों ने 2 महीने में 7 पर हत्याकांड को अंजाम देकर सनसनी फैला दी थी और पुलिस के नाक में दम कर दिया था. अपराधियों के पास से हत्या में प्रयुक्त असलहे भी बरामद किए गए हैं और कई चौंकाने वाले खुलासे अपराधियों ने किए हैं.


जेल भेजने की कार्रवाई शुरू
सिटी एसपी प्रमोद कुमार ने बताया है कि अपराधियों को गिरफ्तार करने के बाद इलाके में शांति का माहौल कायम होगा और लोग भयमुक्त होकर रहेंगे. फिलहाल पुलिस ने सभी अपराधियों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है.


यह भी पढ़िए: Liquor Smuggling: बेगूसराय में पुलिस ने बरामद की अवैध शराब, तस्कर मौके से फरार