Trending Photos
पटना:Holi 2023 : होली का त्योहार रंगों से भरा रहता है. इस दिन चारों तरफ खुशियां छाई रहती हैं. होली के दिन लोग अपने घरों में तरह-तरह के पकवान बनाते हैं और एक-दूसरे को रंग लगाकर होली का तयोहार मनाते हैं. वहीं, कुछ लोगों के लिए होली का त्योहार रंगों के अलावा भांग के बिना अधुरा रहता है. खासतौर पर ठंडाई के रूप में लोग भांग का सेवन करना काफी ज्यादा पसंद करते हैं.वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं जो भांग काफी ज्यादा पी लेते हैं, जिसका हैंगओवर उतारना काफी मुश्किल हो जाता है. भांग के नशे को काफी घातक माना गया है, क्योंकि इसे उतारने में कई दिन भी लग सकते हैं. अगर आपको भी होली में भांग पीने के बाद नशा चढ़ गया है, तो परेशान इन तरीकों को अपनाकर भांग के नशे को कुछ ही समय में उतार सकते हैं.
इमली और गुड़ से उतारे भांग का नशा
होली के मौके पर आपने अगर जमकर भांग की ठंडाई पी ली है, तो भांग का नशा उतारने में के लिए आप इमली और गुड़ का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए 20 से 30 ग्राम इमली को एक गिलास गुनगुने पानी में भिगोकर रख दें. फिर से अच्छी तरह से मथने के बाद इसमें 30 ग्राम गुड़ मिला लें. इसके बाद इसे पी लें.
छाछ और दही उतारेगा भांग का नशा
दही और छाछ भी भांग का नशा उतारने के लिए काफी जबरदस्त हो सकता है. इसके लिए सबसे पहले आप 1 गिलास छाछ और काला नमक मिक्स करके पी जाएं. वहीं, अगर आपके घर में छाछ नहीं है, तो दही में थोड़ा सा नमक मिक्स करके भी आप खा सकते हैं.
नींबू से उतारे भांग का नशा
नींबू या फिर नींबू का पानी किसी भी तरह के नशे को उतराने के लिए फायदेमंद माना जाता है. ऐसे में अगर आप होली पर भांग का प्लान बना रहे हैं तो सबसे पहले नींबू अपने पास रख लें. ताकि जरूरत पड़ने पर आप इसका प्रयोग करके नशा उतार सकें.