SIT Constituted Hooch Tragedy: जहरीली शराब से 39 लोगों की मौत तथा दर्जन भर के बीमार होने के मामले की जांच के लिये एसआइटी गठित की गई है. सोनपुर एसडीपीओ अंजनी कुमार सिंह इस टीम का नेतृत्व करेंगे. इस टीम में कुल 31 पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया है.
Trending Photos
पटनाः SIT Constituted Hooch Tragedy: बिहार में कथित तौर पर हुई जहरीली शराब से हुई मौतों का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में अब तक 39 की मौत हो चुकी है. ये मामले में सारण जिले के मशरक, इसुआपुर, मढ़ौरा, अमनौर आदि थाना क्षेत्रों में सामने आए हैं. सीएम नीतीश के बयान के बाद बिहार सरकार चौतरफा घिर रही है और लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इन सबकी जहरीली शराब से हुई मौतों की जांच के लिए SIT गठित की गई है.
एसडीपीओ अंजनी करेंगे नेतृत्व
जानकारी के मुताबिक, जहरीली शराब से 39 लोगों की मौत तथा दर्जन भर के बीमार होने के मामले की जांच के लिये एसआइटी गठित की गई है. सोनपुर एसडीपीओ अंजनी कुमार सिंह इस टीम का नेतृत्व करेंगे. इस टीम में कुल 31 पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. जिनमें तीन डीएसपी स्तर के पदाधिकारी शामिल है. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी. उन्होंने कहा कि मद्य निषेध विशेष समकालीन अभियान चलाकर पिछले 48 घंटें में भारी कार्रवाई की गयी है. जिसमें 126 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ-साथ 2206 लीटर महुआ चुलाई व कच्ची शराब नष्ट की गयी है.
सीएम नीतीश ने दिया ये बयान
पीड़ितों के बयान पर मशरक और इसुआपुर थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों मामलों में दो-दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. उधर सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, ''जो नकली शराब पिएगा वह तो मरेगा ही, उन्होंने लोगों को खुद ही सचेत रहने की सलाह दी है. सीएम नीतीश के आए इस बयान ने शराब से मौत वाले मामलों की सरगर्मी को और बढ़ा दिया है.
उन्होंने आगे कहा कि, अगर कोई शराब पीता है, तो वह मर जाएगा. इसका उदाहरण हमारे सामने है. उन्होंने ऐसे स्थानों पर लोगों को समझाने की बात की.