Horoscope 6 January: शुक्रवार के दिन तुला और कुंभ को नौकरी में होगी तरक्की, जानें अपना राशिफल
आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. कल शुक्रवार है. शुक्रवार का दिन संतोषी मां को समर्पित है. इस दिन मां लक्ष्मी के साथ मां दुर्गा की पूजा की जाती है.
पटनाः Today Rashifal 6 January 2023, Horoscope Today: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. कल शुक्रवार है. शुक्रवार का दिन संतोषी मां को समर्पित है. इस दिन मां लक्ष्मी के साथ मां दुर्गा की पूजा की जाती है. ज्योतिषियों के अनुसार अगर शुक्रवार के दिन घर की महिलाएं पूजा करती हैं तो यह शुभ होता है. पूजा करने के बाद से धन-धान्य से भरपूर होता है. साथ ही शुक्र ग्रह को भौतिक सुखों का कारक भी माना जाता है. शुक्रवार के दिन कई लोग मां संतोषी को प्रसन्न करने के लिए उनके व्रत भी करती है.
चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-
जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन ( Aaj Ka Rashifal)
तुला राशि- जिंदगी की रफ्तार सीधी व सरल गति में चलेगी. परीक्षार्थी का ध्यान पूरा अपनी पढ़ाई पर रहेगा. आप व्यावसायिक यात्रा पर जा सकते है. यात्रा आर्थिक महत्व की होगी. साझेदारी और सम्बन्धों पर जोर रहेगा.
क्या करे- किसी भी परिस्थिति में आप अपनी हिम्मत को बरकरार रखें.
क्या नहीं करें- व्यापार या नौकरी में ज्यादा होशियारी ना दिखाएं क्योंकि ये होशियारी आपको ले डूबेगी.
उपाय- ‘ॐ दुं दुर्गाय नमः’ का पाठ करें.
वृश्चिक राशि- किसी मांगलिक या शुभ कार्यों में शिरकत करेंगे. खर्च की अधिकता रहेगी. मनपसंद कार्य करेंगे. आप दूसरों को सवयं से कमतर आंकेंगे, जो कि आपकी बड़ी भूल होगी. आपका पैसा कहीं फंस सकता है. शत्रु व विरोधी सक्रिय होंगे.
क्या करें-माता-पिता या उनके तूल्य कोई भी व्यक्ति को कोई उपहार दें.
क्या नहीं करें- बाहर जाते समय घर में क्लेश या विवाद ना करें.
उपाय- 'ॐ हं हनुमते नमः’ का 21 बार पाठ करें.
धनु राशि-काम में किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं करें. धन प्राप्ति में बाधाएं एक के बाद एक आती ही जाएगी. नौकरीपेशा व्यक्तियों को भी एक के बाद एक परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
क्या करें- कहीं भी धर्म से संबंधित जगह पर दान करें.
क्या नहीं करें- किसी के द्वारा की गलती को दिल से ना लगाएं.
उपाय- दूध से बने भोज्य पदार्थ को माता के मंदिर में चढ़ाएं फिर उस प्रसाद को ज्यादा से ज्यादा लोगों में बांटे.
मकर राशि-विद्यार्थी वर्ग की पढ़ाई में मेहनत में कमी आने से परिणाम सुखद नहीं होंगे. समय रहते अपन ध्यान पढ़ने में लगाएं तो स्थिति सुधर सकती है. आपके हाथों राजकीय कार्य सम्पन्न होंगे. तरक्की में आ रही बाधाएं समाप्त होगी.
क्या करें- जहां तक हो सके आसपास के लोगों की मदद करें.
क्या नहीं करें- दूसरों के घरेलु मामलों में बिना मांगे सलाह ना दे.
उपाय- ‘श्री संकटनाश गणेश स्तोत्र’ का पाठ करें.
कुंभ राशि-आज आप तय किए लक्ष्यों को प्राप्त करने में आप प्रयास व कोशिश करेंगे. बैंक-बेलेंस में बढ़ोतरी होगी, कहीं से रूका हुआ पैसा प्राप्त होगा. किसी साजिश, षडयंत्र या किसी गुप्त योजना के शिकार हो सकते है. परोपकार व धर्म के कार्यों में रूचि रहेगी.
क्या करें- मांगलिक कार्यों की शुरूआत कर सकते है.
क्या नहीं करें- किसी शुभ कार्य पर तीन व्यक्ति ना जाएं.
उपाय-साधु या मंदिर के पुजारी को भोजन कराएं.
मीन राशि- आज का दिन शानदार रहेगा. मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. समय बहुत ही शान्तिदायक ढंग से व्यतीत होगा. प्रशासनिक कार्यों में जीत होगी. आप इस दौरान स्वयं पर ध्यान देंगे व अपने बच्चों की जरूरतों को भी पूरा करेंगे.
क्या करें- ज्यादा से ज्यादा अपने महत्वपूर्ण कार्य पर ध्यान दे.
क्या नहीं करें- फालतू विवादों में ना पड़े.
उपाय- घर के मुख्य द्वार पर हल्दी से ‘ॐ’ या ‘स्वस्तिक’ चिह्न बनाए.