ICSE Result News: शहर के टॉपर में संत जेवियर्स हाइ स्कूल के आफरीन ताहिर को 99.6 प्रतिशत, शिवम राज को 99.6 अंक प्राप्त कर एक साथ संयुक्त रूप से टॉपर की सूची में सबसे ऊपर रहे.
Trending Photos
Patna: आईसीएसई (ICSE) ने आज 10वीं और 12वीं के परिणाम की घोषणा कर दी. परिणाम में राजधानी पटना के डॉन बोस्को अकादमी (Don Bosco Academy), सेंट जोसेफ कान्वेंट, माउंट कारमेल का बोलबाला रहा.10वीं के रिजल्ट में संत जेवियर्स हाइ स्कूल का जलवा रहा है.
यहां के नौ स्टूडेंट्स ने शहर के टॉप थ्री में अपना स्थान कायम किया है. शहर के टॉपर में संत जेवियर्स हाइ स्कूल के आफरीन ताहिर को 99.6 प्रतिशत, शिवम राज को 99.6 अंक प्राप्त कर एक साथ संयुक्त रूप से टॉपर की सूची में सबसे ऊपर रहे .
वहीं, दूसरे स्थान पर अंजलि कुमारी (99.4 प्रतिशत), कृष्णा अग्रवाल (99.4 प्रतिशत), दिव्यांशु प्रताप (99.4 प्रतिशत) रहें हैं. तीसरे स्थान पर अभिजीत कुमार, प्रियांशु श्रीवास्तव, ध्रुव कुमार और अभिनव सिन्हा रहे हैं. चारों स्टूडेंट्स को 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. इसके बाद चौथे स्थान पर डॉ बॉस्को एकेडमिक के शशांक कुमार को 99 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. पांचवें स्थान पर संत जोसेफ की ज्योत्सना श्रीवास्तव को 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है.
दूसरी ओर 12वीं में साइंस स्ट्रीम की टॉपर संत जोसेफ कॉन्वेंट की निशिता निधि बनी है. निशिता को 99.75 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. संत जोसेफ की ही प्राची प्रिया (99.25 प्रतिशत) दूसरे स्थान पर रही है. तीसरे स्थान पर माउंट कार्मेल हाइ स्कूल की वैष्णवी रानी (98.5 प्रतिशत) रही है.
कॉमर्स में भी संत जोसेफ कॉन्वेंट की सौम्या, समीक्षा सिन्हा और समीक्षा सिन्हा (99.25 प्रतिशत) टॉपर रही है. दूसरे स्थान पर डॉन बास्को एकेडमी के शाश्वत संजीव (98.75प्रतिशत) रहे हैं. तीसरे स्थान पर संत जोसेफ कॉन्वेंट की संपूर्णा बनर्जी (98.25 प्रतिशत) रही हैं. आर्ट्स में माउंट कार्मेल हाइ स्कूल की सहिना नूर अहमद (99.50 प्रतिशत) टॉपर बनी है.
माउंट कार्मेल हाइ स्कूल की ही आस्था वर्मा (98.75 प्रतिशत) व संत जोसेफ कॉन्वेंट की तनीषा विक्टर (98.75 प्रतिशत) को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. इसी तरह संत जोसेफ कॉन्वेंट की हर्षिता सक्सेना, इषिका सलोनी, कशिश भूषण और माउंट कार्मेल हाइ स्कूल की मेघा कर्ण को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. इन सभी को 98.50 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है.
साइंस के टॉपर का नाम
निशिता निधि, 99.75 प्रतिशत
प्राची प्रिया, 99.25 प्रतिशत
वैष्णवी रानी, 98.5 प्रतिशत
...
कॉमर्स के टॉपर के नाम
सौम्या, 99.25 प्रतिशत
समीक्षा सिन्हा 99.25 प्रतिशत,
समीक्षा सिन्हा, 99.25 प्रतिशत
शाश्वत संजीव, 98.75 प्रतिशत
संपूर्णा बनर्जी 98.25 प्रतिशत
.......
आर्ट्स के टॉपर के नाम
शाहिना नूर अहमद, 99. 50 प्रतिशत
आस्था वर्मा, 98.75 प्रतिशत
तनीषा विक्टर, 98.75 प्रतिशत
मेघा कर्ण, 98.50 प्रतिशत
तनिशा विक्टर, 98.75 प्रतिशत
हर्षिता सक्सेना, 98.5 प्रतिशत
इषिका सलोनी 98.5 प्रतिशत
कशिश भूषण, 98.5 प्रतिशत
अब एक नजर 10वीं के टॉपर पर
आफरीन ताहिर 99.6 प्रतिशत
शिवम राज 99.6 प्रतिशत
अंजली कुमारी 99.4 प्रतिशत
कृष्णा अग्रवाल 99.4 प्रतिशत
दिव्यांशु प्रताप 99.4प्रतिशत
अभीजीत कुमार 99.2 प्रतिशत
प्रियांशु श्रीवास्तव 99.2 प्रतिशत
ध्रुव कुमार 99.2 प्रतिशत
अभिनव सिन्हा 99.2 प्रतिशत
शशांक कुमार 99 प्रतिशत
ज्योत्सना श्रीवास्तव 98.6 प्रतिशत