सुविधा पिछले साल यानी जून 2022 में ही शुरू की गई थी. इस सुविधा के शुरू करने के पीछे मकसद था लोगों को टिकट के लिए लाइन में लगने से होने वाले समय की बर्बादी को बचाना. रेलवे ने इस सेवा को शुरू करने से पहले कहा था कि अब यात्रियों को लंबी लाइनों में खड़े होने की जरूरत नहीं है. वे बिना किसी परेशानी के यूटीएस मोबाइल ऐप के सहारे जनरल टिकट ले सकते हैं और प्लेटफॉर्म टिकट भी खरीद सकते हैं.
Trending Photos
Indian Railway General Ticket Booking: इंडियन रेलवे (Indian Railway) पहले केवल रिजर्वेशन यानी आरक्षित टिकटों के लिए आनलाइन की सुविधा देता था. मतलब पहले केवल आप रिजर्वेशन के लिए ही आनलाइन टिकट ले सकते थे लेकिन अब जनरल टिकट बुक कराने के लिए भी आप आनलाइन सुविधा (Unreserved Railway Ticket Online Bokking) का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप आनलाइन मोबाइल ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए रेलवे ने UTS On Mobile ऐप लांच किया है. हालांकि इस सेवा के शुरू होने के करीब एक साल बाद भी टिकट विंडो पर यात्रियों की लंबी लाइनें देखी जा सकती हैं.
पिछले साल ही शुरू की गई है सेवा
यह सुविधा पिछले साल यानी जून 2022 में ही शुरू की गई थी. इस सुविधा के शुरू करने के पीछे मकसद था लोगों को टिकट के लिए लाइन में लगने से होने वाले समय की बर्बादी को बचाना. रेलवे ने इस सेवा को शुरू करने से पहले कहा था कि अब यात्रियों को लंबी लाइनों में खड़े होने की जरूरत नहीं है. वे बिना किसी परेशानी के यूटीएस मोबाइल ऐप के सहारे जनरल टिकट ले सकते हैं और प्लेटफॉर्म टिकट भी खरीद सकते हैं.
UTS On Mobile ऐप का इस्तेमाल कैसे करें
— इस टिकट की बुकिंग करने के लिए सबसे पहले मोबाइल में जीपीएस ऑन कर लें
— इसके बाद आप अपने घर के पास के 10 किलोमीटर के दायरे में रेल टिकट बुक कर पाएंगे.
— फिर अपना नाम, मोबाइल नंबर और बाकी पर्सनल डिटेल्स फिल कर लें.
— आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे फिल कर दें.
— अब आप जिस स्थान से टिकट लेना चाहते हैं, उस स्टेशन का नाम दें
— उसके बाद आप जहां जाना चाहते हैं, उस स्टेशन का नाम भरें
— उसके बाद टिकटों की संख्या के बारे में बताएं
— फिर आप आनलाइन पेमेंट कर टिकट बुकिंग करें.
ये भी पढ़ें- Road Accident: कार का टायर फटने से दर्दनाक हादसा, एक युवक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल