पटना: छठ पूजा में अब कुछ दिन ही बचे हैं बचे हैं ऐसे में जल्द से जल्द दिल्ली से बिहार आने का सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. देश की सबसे लंबी दूरी वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो गई है. ये ट्रेन देश की राजधानी दिल्ली से बिहार की राजधानी पटना तक चलाई जा रही है. इस ट्रेन से दिल्ली से पटना तक का 994 किलोमीटर का सफर मात्र 11 घंटे 30 मिनट में पूरा होगा. वहीं छठ पूजा को देखते हुए इस ट्रेन को लोगों का अच्छा रेस्पॉन्स भी मिल रहा है.यह ट्रेन सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली से पटना के लिए खुलती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली से पटना के लिए पटना के लिए खुलने वाली देश की सबसे लंबी वंदे भारत ट्रेन एक्सप्रेस शाम 8 बजे पटना जंक्शन पहुंचगी. इस बीच ट्रेन कानपुर, प्रयागराज, बक्सर और आरा जंक्शन पर रुकते हुए जाएगी. वापसी में यह ट्रेन पटना से सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी जो शाम 7 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी. 30 अक्टूब शुरू हुई ये ट्रेन 1 और 3 नवंबर को खुल चुकी है और अब ये 6 नवंबर को चलेगी. वहीं वापसी ये ट्रेन अब सिर्फ 4 और 7 नवंबर को चलने वाली है.


ये भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav Vs Diljit Dosanjh: खेसारी लाल यादव ने उड़ाया दिलजीत दोसांझ का मजाक, इशारों इशारों में कह दी बड़ी बात


दिल्ली से पटना के बीच के इस स्पेशल वंदे भारत ट्रेन के किराया की अगर बात करें तो एसी चेयर कार के लिए आपको 2575 रुपये देने होंगे. वहीं एसी एग्जिक्युटिव चेयर कार के लिए आपको 4655 रुपये देने होंगे. रेल मंत्रालय के अनुसार ये एक स्पेशल ट्रेन है. जिसे फिलहाल ट्रायल बेसिस पर चलाया जा रहा है, इस ट्रेन का ठहराव आरा, बक्सर, प्रयागराज और कानपुर स्टेशनों पर दिया गया है.


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!