Trending Photos
Indian Navy Recruitment 2023 Notification: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक गुड न्यूज़ है. Indian Navy ने जून 2024 कोर्स के लिए 224 शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारियों (SSC Officer) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन करने की लास्ट डेट 29 अक्टूबर 2023 है. ऐसे में योग्य और इच्छुक उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट join Indianavy.gov.in पर जाकर अपने आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती में 224 रिक्तियों को भरा जाएगा, जिसमे 18 एजुकेशन ब्रांच के लिए, 100 टेक्निकल ब्रांच के लिए और 106 एक्जीक्यूटिव के लिए हैं.
जनरल सर्विस {जीएस(एक्स)/हाइड्रो कैडर}: 40 पद
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC): 8 पद
नौसेना वायु संचालन अधिकारी: 18 पद
पायलट: 20 पद
लॉजिस्टिक्स: 20 पद
एजुकेशन: 18 पद
इंजीनियरिंग शाखा {सामान्य सेवा (जीएस)}: 30 पद
विद्युत शाखा {सामान्य सेवा (जीएस)}: 50 पद
नेवल कंस्ट्रक्टर: 20 पद
एक्जीक्यूटिव ब्रांच: उम्मीदवारों को न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में बीई/बी.टेक की डिग्री होना जरूरी है.
एजुकेशन ब्रांच: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित डिसिप्लिन में 60% अंकों के साथ एमएससी की डिग्री.
टेक्निकल ब्रांच: (i) ऑटोमेशन के साथ मैकेनिकल/मैकेनिकल में न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीई/बी.टेक समुद्री; इंस्ट्रुमेंटेशन; उत्पादन; वैमानिकी; औद्योगिक इंजीनियरिंग एवं प्रबंधन; नियंत्रण इंजीनियरिंग; एयरो स्पेस; ऑटोमोबाइल; धातुकर्म; मेक्ट्रोनिक्स; इंस्ट्रुमेंटेशन एवं कंट्रोल से संबंधित ब्रांच में डिग्री जरूरी है.
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार सबसे पहले भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
इसके बाद ऑनलाइन आवेदन अनुभाग पर जाएं और अपना आवेदन पूरा करें लिंक पर क्लिक करें.
फिर रजिस्टर आईडी और पासवर्ड से लाग इन करें.
फिर अपने डाक्यूमेंट्स को सबमिट करें. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.